खेल-कूद
आईपीएल-8 : किंग्स इलेवन के सामने रॉयल्स का विजयी रथ रोकने की चुनौती
अहमदाबाद| सरदार पटेल स्टेडियम में मंगलवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के 18वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब मेजबान राजस्थान रॉयल्स का सामना करने उतरेंगे। किंग्स इलेवन के सामने इस मैच में लगातार पांच जीत के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर मौजूद रॉयल्स का विजयी रथ रोकने की चुनौती होगी।
दूसरी ओर पिछले संस्करण की उप-विजेता टीम किंग्स इलेवन को अब तक चार मैचों में सिर्फ एक जीत नसीब हो सकी है।
अपने स्थायी कप्तान शेन वाटसन की वापसी के साथ रॉयल्स अब बेहद मजबूत नजर आने लगे हैं। शुरुआती चार मैच से बाहर रहने के बाद वाटसन ने पिछले मैच से वापसी की और टीम के लिए 73 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।
वाटसन के अलावा स्टीव स्मिथ, अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, दीपक हुडा, जेम्स फॉल्कनर से सजी रॉयल्स टीम न सिर्फ बल्लेबाजी में बेहद मजबूत नजर आ रही है, बल्कि प्रवीण तांबे और टिम साउदी के रहते उनकी गेंदबाजों ने भी अब तक प्रभावी प्रदर्शन किया है।
दूसरी ओर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जॉर्ज बेले के कप्तानी वाली किंग्स इलेवन टीम गेंदबाजी में तो बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रही है, पर बल्लेबाजों से उसे भरपूर समर्थन नहीं मिल सका है।
किंग्स इलेवन में टी-20 के अनुरूप विस्फोटक पारी खेलने की क्षमता रखने वाले कई बल्लेबाज हैं, लेकिन अब तक वे अपनी लय नहीं पा सके हैं।
टीमें :
राजस्थान रॉयल्स : शेन वाटसन (कप्तान), स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, दीपक हुडा, जेम्स फॉल्कनर, करुण नायर, स्टुअर्ट बिन्नी, क्रिस मोरिस, प्रवीण तांबे, अंकित शर्मा, अभिषेक नायर, धवल कुलकर्णी, दिशांत याग्निक, राहुल तेवतिया, रजत भाटिया, बारिंदर सिंह शरण, दिनेश सालुंखे, सागर त्रिवेदी, प्रदीप साहू, विक्रमजीत मलिक, टिम साउदी, रस्टी थेरॉन।
किंग्स इलेवन पंजाब : जॉर्ज बेले (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मुरली विजय, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मिशेल जानसन, अक्षर पटेल, अनुरीत सिंह, संदीप शर्मा, थिसारा परेरा, गुरकीरत सिंह मान, करणवीर सिंह, मनन वोहरा, परविंदर अवाना, रिषि धवन, ब्यूरॉन हेंड्रिक्स, शार्दुल ठाकुर, शॉन मार्श, शिवम शर्मा, निखिल नाइक, योगेश गोलवलकर।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता