मुख्य समाचार
आईपीएल-8 नीलामी में दिल्ली ने युवराज को रिकार्ड 16 करोड़ में ‘खरीदा’
बंगलुरु। दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के लिए भारतीय टीम के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह को सबसे महंगे दाम 16 करोड़ रुपए में हासिल किया है। इसके बाद श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की सबसे महंगी बोली लगी। डेयरडेविल्स ने ही मैथ्यूज को 7.5 करोड़ रुपए में हासिल किया।
सोमवार को हुई नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम को युवराज को हासिल करने के लिए काफी माथापच्ची करनी पड़ी। इसका कारण यह था कि कई टीमों ने युव्वी को अपने साथ जोड़ने की इच्छा जाहिर की। सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स ने दो करोड़ रुपये में बोली की शुरुआत की। किंग्स इलेवन ने बोली को तीन करोड़ तक पहुंचाया तो रॉयल्स ने 3.8 करोड़ में युवराज को हासिल करने का मन बना लिया। बोली का खेल यही नहीं रुका क्योंकि अब इसमें डेयरडेविल्स शामिल हो चुके थे और इस टीम ने युवराज के लिए पांच करोड़ की रकम लगाई। आरसीबी ने इसे बढ़ाकर 5.5 करोड़ रुपये कर दिया। डेयरडेविल्स ने आनन-फानन में रकम को आठ करोड़ तक पहुंचा दिया। इसके बाद आरसीबी ने नौ करोड़ की बोली लगाई तो डेयरडेविल्स ने 10 करोड़ की बोली लगाई। फिर आरसीबी ने इसे 10.5 करोड़ कर दिया और फिर उसे बढ़ाकर 11.5 करोड़ कर दिया। रकम बढ़ी तो आरसीबी 12.5 करोड़ तक पहुंच गया। इस पर डेयरडेविल्स ने 13 करोड़ और फिर 13.5 करोड़ की बोली लगाई। फिर बोली 14 और फिर 14.5 करोड़ तक पहुंच गई।
डेयरडेविल्स ने युवी के लिए 15 करोड़ की बोली लगाई तो आरसीबी 15.5 करोड़ तक पहुंच गया। इस पर डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ की बोली लगाई, जो अंतिम साबित हुई।
हैरानी की बात यह है कि आज की तारीख में एकदिवसीय क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला, श्रीलंका के कुमार संगकारा और श्रीलंका के माहेला जयवर्धने को कोई खरीददार नहीं मिला। इन तीन खिलाड़ियों को नीलामी प्रक्रिया के दूसरे या तीसरे चरण में एक बार फिर शामिल किया जा सकता है।
देखें किसे क्या मिला
मुरली विजय (भारत) : किंग्स इलेवन ने 3 करोड़ रुपये में हासिल किया
एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका) : डेयरडेविल्स ने 7.5 करोड़ रुपये में हासिल किया
केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) : 60 लाख रुपये में सनराइजर्स ने हासिल किया
युवराज सिंह (भारत) : डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में हासिल किया
केविन पीटरसन (इंग्लैंड) : सनराइजर्स ने 2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा
दिनेश कार्तिक (भारत) : आरसीबी 10.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा
अमित मिश्रा (भारत) : डेयरडेविल्स ने 3.5 करोड़ रुपये में हासिल किया
एस. बद्रीनाथ (भारत) : आरसीबी ने 30 लाख रुपये में हासिल किया
माइकल हसी (आस्ट्रेलिया) : सीएसके ने 1.5 करोड़ रुपये की बोली लगाई
जेम्स नीशम (न्यूजीलैंड ) :केकेआर ने 50 लाख रुपये में हासिल किया
रवि बोपारा (इंग्लैंड) : सनसाइजर्स ने एक करोड़ रुपये में हासिल किया
ट्रेंट बाउल्ट (न्यूजीलैंड ) : सनराइजर्स ने 3.8 करोड रुपये में अपने साथ जोड़ा
जयदेव उनादकत (भारत) : डेयरडेविल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में हासिल किया
सीन एबॉट (आस्ट्रेलिया) : आरसीबी ने 1 करोड़ रूपये में हासिल किया।
एरान फिंच (आस्ट्रेलिया) : मुम्बई इंडियंस ने 3.2 करोड़ रुपये की बोली लगाई
इयोन मोर्गन (इंग्लैंड) : सनराइजर्स ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा
डारेन सैमी (वेस्टइंडीज ) : आरसीबी ने 2.8 करोड़ रुपये में खरीदा
प्रवीण कुमार (भारत) : सनराइर्ड्स ने लिया 2.2 करोड़ रुपये में
प्रज्ञान ओझा (भारत) : मुम्बई इंडियंस ने लिया 50 लाख रुपये में
राहुल शर्मा (भारत) : सुपर किंग्स ने लिया 30 लाख रुपये में
ब्रैड हॉग (आस्ट्रेलिया) : नाइट राइडर्स ने लिया 50 लाख रुपये में
जिन्हें नहीं मिला कोई खरीददार
चेतेश्वर पुजारा, मुनाफ पटेल, जहीर खान, इरफान पठान ( भारत), रॉस टेलर (न्यूजीलैड), एलेक्स हेल्स, कैमरून व्हाइट (इंग्लैंड), ल्यूक रोंची (न्यूजीलैंड), दिनेश रामदीन (वेस्टइंडीज), ब्रेंडन टेलर (जिम्बाब्वे), हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका), कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, कुशल परेरा (श्रीलंका), ब्रैड हॉज (आस्ट्रेलिया)
जिन खिलाड़ियों को अब तक कोई खरीददार नहीं मिल सका है, उन्हें दोबारा नीलामी में शामिल किया जा सकता है।
आध्यात्म
महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई
लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।
महापर्व 'छठ' पर हमरे ओर से आप सब माता-बहिन आ पूरा भोजपुरी समाज के लोगन के बहुत-बहुत मंगलकामना…
जय जय छठी मइया! pic.twitter.com/KR2lpcamdO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 7, 2024
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद3 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
नेशनल3 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी