Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आईपीएल-8 : सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स को 24 रनों से हराया

Published

on

चेन्नई सुपर किंग्स,एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम,आईपीएल-8, विराट कोहली, निक मैडिंसन,दिनेश कार्तिक

Loading

चेन्नई | चेन्नई सुपर किंग्स ने एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में सोमवार को आईपीएल-8 के 37वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 24 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ सुपर किंग्स एक बार फिर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गए। रॉयल चैलेंजर्स के सामने 149 रनों का साधारण लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम 19.4 ओवरों में ही 124 रनों पर सिमट गई। क्रिस गेल की गैरहाजिरी में कप्तान विराट कोहली (48) के साथ निक मैडिंसन (4) पारी की शुरुआत करने उतरे लेकिन तीसरे ओवर की पहली गेंद पर ईश्वर पांडेय ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अब्राहम डिविलियर्स (21) ने 14 गेंदों में पांच चौके जरूर लगाए लेकिन रॉयल चैलेंजर्स को जिस मजबूत साझेदारी की जरूरत थी, उसे वह निभाने में नाकाम रहे। उन्हें भी ईश्वर ने पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर फाफ दू प्लेसिस के हाथों कैच कराया। अगले ही ओवर में पवन नेगी और महेंद्र सिंह धौनी की शानदार जुगलबंदी का नतीजा मंदीप सिंह के रन आउट के रूप में सामने आया। कोहली ने गेंद मिडविकेट की ओर खेला और तेजी से रन चुराने के प्रयास में दौड़ पड़े। मंदीप ने भी उनका साथ दिया। क्षेत्ररक्षक के रूप में हालांकि यहां मौजूद नेगी ने कोई गलती नहीं की और धौनी को एक सटीक थ्रो दिया। बाकी का काम धौनी ने पूरा किया।

इसके बाद कोहली ने दिनेश कार्तिक (23)के साथ चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी कर सुपर किंग्स के लिए थोड़ी मुश्किल खड़ी करने की कोशिश की। ड्वायन ब्रावो ने 14वें ओवर की अपनी आखिरी गेंद पर कोहली को रन आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। अगले ही ओवर की पहली गेंद पर आशीष नेहरा ने भी कार्तिक को ड्वायन स्मिथ के हाथों कैच कराकर सुपर किंग्स की वापसी के रास्ते खोल दिए। पिछले मैच के हीरो सरफराज खान (8) इस बार असफल रहे और एक के बाद एक गिरते विकटों ने रॉयल चैलेंजर्स को हार की ओर धकेल दिया। सुपर किंग्स की ओर से आशीष नेहरा ने सर्वाधिक तीन सफलताएं हासिल कीं। ईश्वर और ब्रावो को एक-एक विकेट मिला।

इससे पूर्व, चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। शुरुआत में ही दो विकेट गिर जाने के बाद सुरेश रैना (52) और फाफ दू प्लेसिस (24) ने तीसरे विकेट के लिए 64 रनों की अहम साझेदारी निभाई और टीम को संभाला। हर्षल पटेल ने हालांकि पारी के 15वें ओवर की पहली गेंद पर प्लेसिस और फिर आखिरी गेंद पर रैना को आउट कर सुपर किंग्स को बड़ा झटका दिया। रैना ने 46 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। एक ही ओवर में गिरे दो विकेट का असर सुपर किंग्स की रन गति पर पड़ा। इस बीच कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (29) ने 18 गेंदों की पारी में दो चौके और दो छक्के लगाकर तेजी से रन जोड़ने की कोशिश जरूर की लेकिन 19वें ओवर में डेविड वीज ने उन्हें मिशेल स्टार्क के हाथों कैच करा दिया।

वैसे, रॉयल चैलेंजर्स की ओर से स्टार्क ने गेंदबाजी की शुरुआत की और पहले ही ओवर में ड्वायन स्मिथ (0) के रूप में सुपरकिंग्स को पहला झटका दिया। पहली ही ओवर विकेट मेडन रहा। टीम की रनसंख्या में अभी 34 रन और जुड़े थे कि विस्फोटक बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्लम (20) छठे ओवर में वीज की गेंद पर इकबाल अब्दुल्ला को कैच दे बैठे। रॉयल चैलेंजर्स की ओर से स्टार्क ने तीन जबकि वीज और हर्षल ने दो-दो सफलता हासिल की। युजवेंद्र चहल को एक विकेट मिला। हर्षल ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की और चार ओवरों के अपने स्पेल में मात्र 19 रन दिए।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending