मुख्य समाचार
आईसीसी विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान
एडिलेड | आईसीसी विश्व कप का शनिवार से आगाज हो जाएगा, लेकिन भारतीय उप-महाद्वीप के लिए विश्व कप का असली रोमांच रविवार को दो धुर प्रतिद्वंद्वियों भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से शुरू होगा। क्रिकेट के मैदान पर दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी देशों के बीच मुकाबले का बहुत ही शानदार इतिहास रहा है और हर मैच में दोनों टीमों की बेचैनी चरम पर होती है।
दोनों टीमों के बीच कुल अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबलों का रिकॉर्ड देखें तो पाकिस्तान को अधिक जीतें मिली हैं। दोनों देशों के बीच हुए कुल 126 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में पाकिस्तान को 72 मैचों में जीत मिली है। लेकिन विश्व कप की बात करें तो भारत अब तक पाकिस्तान के खिलाफ हुए पांच मैचों में विजेता रहा है। इस बार हालांकि दोनों ही टीमों का विश्व कप से ठीक पहले का प्रदर्शन उनके प्रशंसकों के लिए निराशाजनक है, हालांकि अधिकांश प्रशंसकों के लिए विश्व कप में अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम पर जीत विश्व कप जीतने के समान ही है। इस मैच की लोकप्रियता और खेल प्रेमियों के बीच दीवानगी को इसी बात से समझा जा सकता है कि 50,000 दर्शक क्षमता वाले एडिलेड ओवल स्टेडियम में होने वाले इस मैच के सारे टिकट शुरुआती 20 मिनट में ही बिक गए।
दक्षिण आस्ट्रेलिया की स्थानीय सरकार को उम्मीद है कि इस मैच में भारत से 20,000 दर्शक एडिलेड पहुंचेंगे। आईए विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच इससे पहले हुए मैचों की एक झलकी देखते हैं :
विश्व कप 1992 : भारत की 43 रनों से जीत
भारत और पाकिस्तान विश्व कप शुरू होने के 17 वर्षो बाद विश्व कप के पांचवें संस्करण में पहली बार एकदूसरे के सामने आए। भारतीय टीम ने युवा उदीयमान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की नाबाद 54 रनों की बदौलत इस मैच में पाकिस्तान के सामने 217 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में पूरी पाकिस्तान टीम 173 रनों पर सिमट गई।
विश्व कप 1996 : 39 रनों से जीता भारत
भारतीय टीम को लगातार दूसरे विश्व कप में क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ना पड़ा। अपने घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मैच में भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने 93 रनों की पारी खेलकर ठोस शुरुआत दिलाई, जिसे अजय जडेजा ने 45 रनों की अपनी आतिशी पारी से 287 के बड़े स्कोर में तब्दील कर दिया।
पाकिस्तान के लिए सईद अनवर और आमिर सोहैल ने अच्छी शुरुआत की और मध्य क्रम में भी जावेद मियांदाद और सलीम मलिक ने उम्दा पारियां खेलीं, हालांकि भारतीय स्पिन गेंदबाजों अनिल कुंबले और वेंकटपति राजू के आगे पाकिस्तान जीत का आंकड़ा नहीं छू सकी।
विश्व कप 1999 : भारत 47 रनों से जीता
इस मैच में भी भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 227 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसमें सचिन (45) और राहुल द्रविड़ (61) के योगदान अहम रहे। कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने भी 59 रन बनाए। पाकिस्तान इस मैच में 45.3 ओवरों में 180 रन बनाकर धराशायी हो गया था। भारत के लिए वेंकटेश प्रसाद ने पांच और जवागल श्रीनाथ ने तीन विकेट चटकाए थे।
विश्व कप 2003 : छह विकेट से जीता भारत
विश्व कप में भारत के खिलाफ चौथी बार मैदान पर उतरी पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सईद अनवर (101) की शतकीय पारी की बदौलत 273 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया। लेकिन भारतीय टीम ने सचिन तेंदुलकर (98) और विरेंद्र सहवाग (21) की बदौलत शानदार शुरुआत की और द्रविड़ (नाबाद 44) तथा युवराज सिंह (नाबाद 50) ने 26 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी।
विश्व कप 2011 : भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराया
सचिन तेंदुलकर (85) एकबार फिर विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के संकटमोचक बनकर उभरे। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम मिस्बाह उल हक (56) की संघर्षपूर्ण पारी के बावजूद 231 रनों पर ढेर हो गई।
प्रादेशिक
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले नए डीजीपी की नियुक्ति
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी। कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल21 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल4 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश23 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद4 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल4 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
ऑफ़बीट1 day ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश