Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

आई०आई०टी०, पी०एम०टी० करना चाहते छात्रों के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म बनेगा प्रगोव कोचिंग

Published

on

Loading

सफलता एक संयोग नहीं है बल्कि यह हमारे नज़रिये का नतीजा है और अपना नज़रिया हम खुद चुन सकते हैं “

जो छात्र अक्सर इस असमंजस में रहते है की आखिर वो जिस भी क्षेत्र में  जाने का सोच रहे है उसका संपूर्ण ज्ञान वो कहाँ से लें।  और यही सोचते सोचते अक्सर वो कुछ ऐसी जगहों को भी चुन लेते है जहाँ उनके मन मस्तिक्ष को संतुष्टि नहीं मिलती। लेकिंन यहाँ हम आपको राजधानी लखनऊ में आई०आई०टी०,  पी०एम०टी०, एन०डी०ए०, सी०डी०एस०, एस०सी०आर०ए०  और ऑल बोर्ड  की तैयारी करना चाहते छात्रों को एक ऐसी जगह की ओऱ  मोड़ना चाहेंगे जहां हम दावा  करते है की आप को सही ज्ञान के साथ – साथ आई०  आई ० टी  पफेक्शनिस्ट की तरफ से आगे भी आप क्या कर सकते है इसकी भी पूरी गाइडेंस उपलब्ध होगी।  प्रगोव  एजुकेशन सेंटर राजधानी लखनऊ के छात्रों को पूरी तरह तैयार करने के लिए कमर कस  चूका है। प्रगोव कोचिंग सेंटर की विश्वसनीयता इसी से ज़ाहिर  होती है की लखनऊ में इनकी पहली ब्रांच के उद्घाटन में कई सम्मानीय अतिथियों का सहयोग प्रदान हुआ।  विशाल खंड इलाके  में प्रगोव कोचिंग सेंटर का उद्घाटन राज्य मंत्री सुरभि शुक्ला ने फीता काटकर किया। साथ ही आजीवन सरकार और व्यक्तिगत तौर पर यहाँ सहयोग प्रदान करने का आश्वसान भी दिया  सुरभि शुक्ला  ने कहा “प्रगोव  कोचिंग सेंटर एक सफल आई आई टी पी एम टी की कोचिंग साबित होगी।  साथ ही हम अपना सहयोग संपूर्ण रूप से यहाँ प्रदान करते रहेंगे। और मैं व्यक्तिगत तौर पर भी लोगों को यहाँ आने की नसीहत अवश्य देना चाहूंगी।”   

प्रगोव  कोचिंग सेंटर के डाइरेक्टर प्रभात मिश्रा  इस बात को मानते है की अक्सर इन सभी कोर्सिस की तैयारियां कर रहे छात्र अपने कॉलिजिस में उतना नहीं सीख पाते जिनके लिए हमेशा एक प्लेटफॉर्म का काम करेगा हमारा प्रगोव कोचिंग सेंटर और हम पूरी कोशिश करेंगे अपने द्वारा ज्यादा से ज्यादा बच्चो को प्रशिक्षित करने की। 
कोचिंग के उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ डाइरेक्टर प्रभात मिश्रा और एक्सपर्ट ऑफ हायर मैथ्स गोविन्द मिश्रा ने सरस्वती पूजन से किया , जहाँ सरस्वती पूजा और आरती की गई। छात्रों के भविष्य को सुधारना अपना प्रथम कर्तव्य समझने वाले प्रभात मिश्रा  ये भी कहते है कि   “हमारे यहाँ आने वाले छात्र पूरी तरह संतुष्टि का अनुभव करेंगे क्युकी हमारे ट्रेनर्स बेहतर आई०आई०टी० क्वालिफाइड है।जिनके द्वारा यहाँ छात्रों को उनके सभी प्रश्नों बार नहीं बल्कि संपूर्ण संतुष्टि न हो जाने तक समझाया जायेगा। प्रगोव कोचिंग का मुख्या उद्देश्य देश के भविष्य छात्रों को पूरी तरह तैयार करना है।” 
 यहाँ पर अपना विशेष्झ योगदान देंगें मैथ्स एक्सपर्ट गोविन्द मिश्रा। यहाँ केवल आपको हाइयर क्वालिफाइड टीचर्स ही नहीं मिलेंगे बल्कि छात्रों के लिए उत्तम इंफ्रास्ट्रक्चर का भी ध्यान रखा गया है। फुल्लीएसी क्लास रूम्स, साफ़ सफाई , 2000 sqft  में तैयार यह कोचिंग अभी तक लगभग 40 से 50 छात्रों का दाखिला करा चूका है। प्रगोव कोचिंग सेंटर लखनऊ में छात्रों को मार्गदर्शित करने आ चूका है जिसकी उत्कृष्टता का अंदाज़ा आप  कोचिंग के बेहतर शिक्षकों, और इंफ्रास्ट्रक्चर से साफ़ लगा सकते हैं ।

उत्तर प्रदेश

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का जल्द ही जारी होगा रिजल्ट

Published

on

By

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) कभी भी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी कर सकता है। इन्हीं दो दिनों में यूपी पुलिस भर्ती के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in. पर जाकर देख सकते हैं। बीते दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिजल्ट जारी करने के आदेश दिए थे।

क्या बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड को अक्टूबर के अंत तक युपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट घोषित करने का निर्देश दिया है। ऐसे में यह रिजल्ट इन 2 दिनों के भीतर कभी भी जारी किए जा सकते हैं।

सीएमओ ने हाल ही में कहा कि सीएम ने खाली पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है ताकि परीक्षा की शुचिता से समझौता न हो। ऐसे में यूपीपीआरपीबी अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा कर सकता है। बोर्ड रिजल्ट के साथ, लिखित परीक्षा और फाइनल आंसर-की के लिए कैटेगरीवाइज कट-ऑफ नंबर भी घोषित करेगा।

Continue Reading

Trending