Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

आगरा में पर्यटकों को लुभाएगा बैलून फेस्टिवल, 25 से होगा शुरू

Published

on

Loading

Baloon festival in agraलखनऊ। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा 25 से 30 नवंबर तक आगरा में छह दिवसीय हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन का विशेष आकर्षण अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, स्पेन, यूएई, नीदरलैंड, तुर्की, स्विटजरलैंड, बेल्जियम, पोलैंड से आए 15 बैलून है।

इस फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य देशी एवं विदेशी पर्यटकों को आगरा के भ्रमण हेतु उत्साहित करना है। रात में विभिन्न बैलून के संग्रह का रंगीन नजारा जनसाधारण के लिए मनोरंजन का केंद्र होगा।

इस वर्ष पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए पांच सीटे विदेशी पर्यटकों तथा पांच सीटे अन्य राज्यों से आए हुए पर्यटकों के लिए आरक्षित की गई हैं। पर्यटन विभाग द्वारा लकी ड्रा का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें सौभाग्यशाली विजेताओं को बैलून की राइड उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके कूपन क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय, आगरा में जमा किए जा सकेंगे। बैलून की राइड प्रत्येक दिन सूर्योदय के समय उपलब्ध होगी। प्रतिदिन सांयकाल लोगों को हाट एअर बैलून में ऊपर ले जाया जाएगा। पर्यटन विभाग यह आयोजन ई फैक्टर एडवेंचर टूरिज्म प्रा.लि. के साथ संयुक्त रूप से कर रहा है।

IANS News

सीएम नायब सिंह सैनी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, हरियाणा में हुई टैक्स फ्री

Published

on

Loading

चंडीगढ़। गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है। सीएम नायब सिंह सैनी व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार रात आईटी पार्क में स्थित डीटी मॉल में ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म को देखा।

फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री ने ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री करने की घोषणा की। फिल्म देखने वालों में कई कैबिनेट मंत्री व विधायक भी शामिल थे।

फिल्म देखने के बाद सीएम सैनी ने कहा-यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा (गुजरात) में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की घटना पर आधारित है। इसमें घटना की सच्चाई को दिखाया गया है।

फिल्म निर्माता में इस मुद्दे को बहुत ही संवेदनशीलता और गरिमा के साथ बनाई है। इसके साथ ही उन घटनाक्रम की सच्चाई को भी दिखाया है जिससे पूरा देश अनभिज्ञ था। इस फिल्म के माध्यम से 59 निर्दोष पीड़ितों को भी अपनी बात कहने का मौका मिला है।

Continue Reading

Trending