Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

आगामी वर्षों में चीन से आगे रहेगा भारत : संयुक्त राष्ट्र

Published

on

growth rate

Loading

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र ने भारत की विकास दर का अनुमान मौजूदा वर्ष के लिए 1.7 फीसदी बढ़ाकर 7.6 फीसदी और अगले वर्ष के लिए 1.4 फीसदी बढ़ाकर 7.7 फीसदी कर दिया और स्पष्ट संकेत दिया कि देश की विकास दर आने वाले वर्षों में चीन से अधिक रहेगी।

विश्व आर्थिक स्थिति और संभावना रिपोर्ट-2015 की मंगलवार को जारी छमाही समीक्षा में यह अनुमान जारी किया गया है कहा गया है कि देश के तेज विकास का कारण राष्ट्रीय आय की गणना के तरीके में किया गया बदलाव है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले एक साल के शासनकाल के दौरान नीतियों में किए गए बदलाव का कोई जिक्र नहीं है। संयुक्त राष्ट्र विकास नीति एवं विश्लेषण विभाग (यूएनडीईएसए) की मूल रिपोर्ट जनवरी में जारी की गई थी। उसमें भारत की विकास दर इस साल के लिए 5.9 फीसदी और अगले साल के लिए 6.3 फीसदी रखा गया था।

ताजा रिपोर्ट में कहा गया है, “इस बदलाव से अधिकांशत: देश की तेज विकास दर का पता चलता है, जिसके तहत गणना के तरीके और आंकड़ों के स्रोत में किए गए हाल के बदलाव के कारण गत दो साल में विकास दर काफी अधिक दर्ज की गई है।” रिपोर्ट में कहा गया है, “भारत की विकास दर 2015 में 7.6 फीसदी और 2016 में 7.7 फीसदी रहने का अनुमान है।” मूल रिपोर्ट और ताजा समीक्षा में चीन की विकास दर इस साल के लिए सात फीसदी और अगले साल के लिए 6.8 फीसदी रखा गया है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

उल्लेखनीय है कि विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष जैसे प्रमुख वैश्विक संगठनों ने भी भारतीय विकास दर का ऊंचा अनुमान व्यक्त किया है और इसमें ऊपर की ओर संशोधन किया है। गत सप्ताह भी संयुक्त राष्ट्र के एशिया और प्रशांत के लिए आर्थिक और सामाजिक आयोग (ईएससीएपी) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि भारतीय विकास दर इस वर्ष 8.1 फीसदी और अगले साल 8.2 फीसदी रह सकती है। यह अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों द्वारा जारी किया गया अब तक का सबसे ऊंचा अनुमान है।

यूएनडीईएसए के आर्थिक मामलों के अधिकारी और भारतीय विशेषज्ञ इंगो पिटरले ने यहां मंगलवार को कहा कि तेज विकास दर की वापसी से भारत में निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। पिटरले ने कहा कि भारत के अधिकारियों ने गत दो साल में बेहतरीन काम किया है। उन्होंने कहा, “2013 में भारत को तुर्की, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के साथ एक समूह में रखा गया था, जिसकी अर्थव्यवस्था संकट ग्रस्त थी।” उन्होंने कहा कि आज आप उन्ही संकेतकों को देखेंगे, तो सभी में व्यापक फर्क पाएंगे। भारत की आर्थिक नीति के बारे में पिटरले ने कहा, “केंद्र सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जो भी बदलाव किए गए हैं, वे सही दिशा में किए गए हैं।”

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending