नेशनल
आडवाणी के बयान का निहितार्थ
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आपातकाल संबंधी बयान में बहस की बहुत बड़ी संभावना छोड़ी है। सभी पार्टियां अपनी-अपनी सुविधा से इसकी व्याख्या कर रही हैं। इसमें क्षेत्रीय दल भी कूद चुके हैं। खासतौर पर इस बयान ने भाजपा विरोधी पार्टियों को हमले का एक मौका दिया है, लेकिन विपक्षी पार्टियां आडवाणी के पूरे बयान को पढ़ती तो शायद उनकी खुशी इस तरह सामने नहीं आती। आडवाणी ने साफतौर पर आपातकाल के बाद बनी सभी सरकारों की चर्चा की है। उनके बयान के इस अंश पर खास ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं समझता कि आपातकाल के बाद ऐसा कुछ किया गया जो आश्वस्त करता हो कि नागरिक स्वतंत्रता का फिर हनन नहीं होगा।’ जाहिर है कि इसमें 1977 से लेकर आज तक की सभी सरकारें शामिल हैं। मोरारजी देसाई, चरण सिंह, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, वीपी सिंह, चंद्रशेखर, पीवी नरसिंह राव, एचडी देवगौड़ा, इंद्रकुमार गुजराल, अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह और अब नरेंद्र मोदी, सभी की सरकारें इस बयान के दायरे में हैं। अटल सरकार में अडवाणी नंबर दो की स्थिति में थे। उस सरकार के पूरे कार्यकाल में गृह मंत्रालय उनके पास था। जाहिर है, उन्होंने अपने को भी बरी नहीं किया है। बयान की पहली बात यह कि इसमें विपक्ष के लिए खुश होने की कोई बात नहीं है।
जिस अवधि की चर्चा उन्होंने की है, उसमें सर्वाधिक समय तक कांग्रेस की सरकार ही रही है। इसमें भी राजीव गांधी और पीवी नरसिंह राव को पूरे एक-एक और मनमोहन सिंह को लगातार दो कार्यकाल तक सरकार चलाने का अवसर मिला था। इसमें 1980 में बनी इंदिरा गांधी की सरकार को जोड़ लें, तो पता चलेगा कि इस अवधि में चौबीस वर्ष कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार रही है। दूसरी तरफ, भाजपा की बात करें तो छह वर्ष अटल बिहारी प्रधानमंत्री रहे, नरेंद्र मोदी को अभी इस पद पर एक वर्ष हुआ है। इस तरह यह अवधि सात वर्ष की हुई। जनता पार्टी सरकार में अटल विदेश मंत्री और आडवाणी सूचना एवं प्रसारण मंत्री थे। तब आडवाणी ने विपक्षी पार्टियों को आकाशवाणी से चुनाव प्रचार का मौका दिया था। आडवाणी के ताजा बयान को लेकर कांग्रेस वर्तमान केंद्र सरकार पर निशान कैसे लगा सकती है। नरेंद्र मोदी की सरकार ने तो अभी एक वर्ष ही पूरा किया है। आडवाणी करीब चार दशक की बात कर रहे हैं। विपक्ष ने आडवाणी के पूरे बयान को पढ़ने की जहमत ही नहीं उठाई। इसीलिए उन्होंने जल्दीबाजी में बयान से सहमति जता दी। विपक्ष ने सतही तौर पर बयान को देखा और मान लिया कि इसमें वर्तमान सरकार की आलोचना की गई है। कहा गया कि आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी अपनी उपेक्षा से आहत हैं, जबकि आडवाणी इसी बयान में कहते हैं, ‘मैं आज यह नहीं कहता कि राजनीतिक नेतृत्व परिपक्व नहीं है, लेकिन यह विश्वास नहीं है कि आपातकाल फिर नहीं हो सकता।’ लेकिन जिस बयान में करीब चार दशकों के क्रियाकलाप को समेटा गया, विपक्ष ने उसमें से अपनी प्रतिक्रिया के लिए केवल वर्ष को अलग निकाल लिया। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- वह मोदी के शासन के दौरान आपातकाल जैसी स्थिति की ओर इशारा कर रहे हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बयान का अपने ढंग से अर्थ निकाला। उन्होंने कहा कि आडवाणी जी के बयान को खारिज नहीं किया जा सकता, दिल्ली में इसका पहला प्रयोग हो रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी इस बयान के बाद लगा कि वह हर दिन आपातकाल जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं। कांग्रेस से अपना राजनीतिक जीवन शुरू करने वाले आज के सपा नेता नरेश अग्रवाल भी पीछे कहां रहते, उन्होंेने कहा कि देश में अभी जो व्यवस्था चल रही है, कहीं न कहीं इससे तानाशाही व्यवहार झलक रहा है। कम्युनिस्ट पार्टियां भी मोदी सरकार के एक वर्ष को ध्यान में रखकर टिप्पणी कर रही है। पश्चिम बंगाल के अपने तीस वर्षीय शासन पर इन्होंने विचार नहीं किया, जब इनके कैडर विरोधियों के साथ अक्सर हिंसक रूप में पेश आते हैं। जाहिर है कि आडवाणी के बयान की अलग-अलग व्याख्या हो रही है। यह ठीक है कि उन्होंने आपातकाल की संभावना को समाप्त करने की दिशा में हुए प्रयासों को पर्याप्त व प्रभावी नहीं माना। उन्होंने किसी एक सरकार को इसके लिए दोषी नहीं माना। फिर भी आडवाणी जैसे वरिष्ठ व अनुभवी नेता को कहीं अधिक स्पष्ट बयान देना चाहिए था।
संविधान संशोधन के जरिए आपातकल लगाने की व्यवस्था को पहले के मुकाबले कठिन बनाया गया है। वर्ष 1977 के चुनाव परिणाम भी नजीर की तरह है। यानी व्यावहारिक और सैद्धांतिक, दोनों दृष्टि से आपातकाल लगाना कठिन है। कोई भी सरकार इसका जोखिम उठाने से बचेगी। ऐसे में अडवाणी को यह अवश्य बताना चाहिए था कि वह संविधान में इसके मद्देनजर किस तरह का और बदलाव चाहते हैं। वह स्वयं लोकसभा के सदस्य हैं। संविधान संशोधन प्रस्ताव लाने का उन्हें पूरा अधिकार है। वैसे यह मानना पड़ेगा कि अनेक प्रदेशों में राजनीतिक असहिष्णुता बढ़ी है। सत्ता के विरोध में उठने वाली आवाज को दबाने का प्रयास होता है। इस प्रवृत्ति को दूर करना होगा। जहां तक केंद्र की मोदी सरकार का प्रश्न है, उसने केंद्रीय कार्यालयों में मंत्री से लेकर संतरी तक, सभी को समय से आने के लिए प्रेरित किया है, भाई-भतीजावाद पर अंकुश लगाया है, सत्ता के गलियारे से दलालों को हटाया है, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है। ये फैसले पिछले समय को देखते हुए कठोर लग सकते हैं, लेकिन इनसे एक न्यायोचित, वैधानिक लोक कल्याणकारी व भ्रष्टाचार मुक्त कार्यसंस्कृति विकसित होगी। यदि इस आदर्श कार्य संस्कृति में किसी को आपातकाल दिखता हो, तो उसे सबसे पहले आत्मचिंतन करना चाहिए।
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख