Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

आतंकवादी हमलों से धार्मिक अल्पसंख्यक सर्वाधिक प्रभावित : बान

Published

on

Loading

संयुक्त राष्ट्र| संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने शुक्रवार को कहा कि लीबिया में अल्पसंख्यक समुदाय और धार्मिक स्थलों पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के हमले से धार्मिक रूप से अल्पसंख्यक लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, बान ने मध्य-पूर्व में हमले और जातीय व धार्मिक आधार पर किए जा रहे उत्पीड़न के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में खुली चर्चा के दौरान कहा कि लीबिया में सभी पक्षों को संघर्ष समाप्त कर जल्द एक समझौते पर पहुंचने की कोशिश करनी चाहिए, ताकि देश को आतंकवादियों के हाथ में जाने से बचाना पड़े।

बान ने इराक और सीरया में अल्पसंख्यक समुदाय की दशा का उल्लेख करते हुए कहा, “हमें मतभिन्नता पर प्रकाश डालना छोड़ना होगा और विविधता तथा शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के मूल्यों को दोहराना होगा।”

उन्होंने कहा, “अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सरकार और सभी पक्षों की प्राथमिक जिम्मेदारी है, लेकिन हम नागरिक समाज के साझीदारों, धार्मिक नेताओं और अन्य प्रभावशाली लोगों के साथ मिलकर काम करेंगे।”

सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष देश फ्रांस ने मध्य-पूर्व में अल्पसंख्यकों की दशा पर पहली बार चर्चा की पहल इसी महीने की थी। यह चर्चा मध्य-पूर्व में ईसाइयों को लक्ष्य कर किए जा रहे हमले के बाद शुरू हुई है।

फ्रांस के विदेश मंत्री लॉरेंट फैबियस चर्चा में शामिल हुए। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मध्य-पूर्व से अल्पसंख्यकों के पूरी तरह गायब हो जाने का खतरा है।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending