नेशनल
आदर्श गांव अगले वर्ष अक्टूबर से पहले : बीरेंद्र
भोपाल। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बीरेंद्र सिंह ने बुधवार को यहां कहा कि सांसदों द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित 693 गांव अगले वर्ष यानी अक्टूबर 2016 से पहले आदर्श गांव बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि सांसदों से कहा गया है कि इस अवधि के पहले ही वे दूसरे गांव का चयन कर लें।
सांसद आदर्श ग्राम योजना पर केंद्रित दो दिवसीय कार्यशाला में यहां हिस्सा लेने आए बीरेंद्र ने कहा, “सांसदों ने प्रथम चरण में जिन 693 गांवों का चयन किया है, वहां अगले वर्ष के अक्टूबर से पहले सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे। सांसदों से यह भी कहा गया है कि वे अपने अगले गांव का चयन अक्टूबर 2016 से पहले कर लें, ताकि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा शुरुआती आवश्यक कार्य जल्द पूरा किया जा सके। जैसे इस बार सर्वेक्षण आदि कार्य में तीन-चार माह का समय लग गया था, अगर अगले चरण के गांव का चयन पहले हो जाएगा तो विभागीय कार्य भी जल्दी पूरे हो जाएंगे।”
केंद्रीय मंत्री सिंह ने आगे कहा, “12 केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा ग्राम विकास की 19 योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर सांसदों द्वारा चयनित गांवों में लागू किए जाने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए हैं।” सिंह ने इस कार्यशाला के उद्देश्य के बारे में कहा, “विभिन्न चयनित आदर्श गांवों में विकास के कार्य हुए हैं। इनमें अच्छे प्रयास कौन-से हुए हैं, जिन्हें दूसरे गांवों में उपयोग में लाया जा सकता है, इसके लिए सुझाव मांगे गए। कुल 592 योजनाएं, सुझाव आए। इन सुझावों में कहा गया है कि अगर इन्हें लागू किया जाए तो वे समग्र ग्राम विकास में मददगार बनेंगे। इनमें से 235 को राज्य सरकारों ने मंजूर किया। बाद में इनमें से 31 पंचायतों का चयन किया गया, जो अपने गांव के विकास की योजनाओं का प्रस्तुतीकरण करेंगी।” उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, “सांसद द्वारा चयनित गांव में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से तो काम होगा ही और यदि सांसद चाहे तो वह अपनी निधि से भी काम करा सकता है।”
नेशनल
हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा -“पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री”
राजस्थान। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुधवार (6 नवंबर) से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय हनुमंत कथा शुरू हुई. यहां बागेश्वर सरकार अपने मुखारविंद से भक्तों को धर्म और आध्यात्मिकता का संदेश देंगे. छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम के महंत बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में तेरापंथनगर के पास कुमुद विहार विस्तार में आरसीएम ग्राउंड में यह कथा हो रही है.
इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार ने भी मेवाड़ की पावन माटी को प्रणाम करते हुए सबका अभिवादन स्वीकार किया. हनुमंत कथा कहते हुए बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने हिंदू एकता और सनातन जागृति का संदेश दिया.
उन्होंने कहा, “हनुमानजी महाराज की तरह भेदभाव रहित होकर सबको श्रीरामजी से जोड़ने के कार्य से प्रेरणा लेते हुए सनातन संस्कृति से छुआछूत जातपात के भेदभाव को मिटाना है. अगर हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा. व्यास पीठ पर आरती करने का हक सभी को है. इसी के तहत भीलवाड़ा शहर के स्वच्छताकर्मी गुरुवार को व्यास पीठ की आरती करेंगे.”
हिंदू सोया हुआ है
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदू की बुरी दशा है। कुंभकर्ण के बाद कोई सोया है तो वह हिंदू सोया है। अब हिंदुओं को जागना होगा और घर से बाहर निकलना होगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमारे तन में जब तक प्राण रहेंगे तब तक हम हिंदुओं के लिए बोलेंगे, हिंदुओं के लिए लड़ेंगे। अब हमने विचार कर लिया है कि मंच से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि हमें ना तो नेता बनना है ना किसी पार्टी को वोट दिलाना है। हम बजरंगबली की पार्टी में है, जिसका नारा भी है- जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं।
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद3 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार