Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बदलेगा पीएम का पता, आरसीआर का नाम बदलकर हुआ लोक कल्याण मार्ग

Published

on

Loading

race-course-roadनई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी स्थित रेस कोर्स रोड का नाम बुधवार को बदल कर लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया। इसी मार्ग पर प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास स्थित है। एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की गई, जिसमें नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के अध्यक्ष नरेश कुमार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद मीनाक्षी लेखी मौजूद थीं। लेखी नई दिल्ली क्षेत्र से सांसद हैं।

केजरीवाल ने कहा, हमने एकमत से रेस कोर्स रोड का नाम लोक कल्याण मार्ग रखने का फैसला किया है। लेखी ने कहा, हम लोक कल्याण के लिए राजनीति में शामिल हुए हैं। चाहे वह अरविंद जी हों, मैं या भारत के प्रधानमंत्री हों, हम सभी लोक कल्याण के लिए राजनीति में आए हैं। लोक कल्याण से बढक़र कुछ नहीं है, इसलिए इसका यही नाम रखा जाना चाहिए।

उन्होंने साथ ही कहा कि यह फैसला बिना किसी राजनीतिक मंशा के एकमत से लिया गया है। उन्होंने कहा, नाम में कोई भी बदलाव कानूनी प्रक्रिया के तहत किया जाता है। अरविंद जी जहां रहते हैं, वह उस मार्ग का नाम नहीं बदल सकते। इसी प्रकार प्रधानमंत्री भी ऐसा नहीं कर सकते। यह किसी की व्यक्तिगत इच्छा की बात नहीं है, बल्कि कोई अधिकृत तंत्र ही यह (नाम में बदलाव) कर सकता है।

लेखी ने कहा, इस मामले में एनडीएमसी के पास ऐसा करने का पूरा अधिकार है और उसने एक सम्मानजनक फैसला लिया है। यह फैसला सर्वसम्मति से और बिना किसी राजनीतिक मंशा से लिया गया है। एनडीएमसी अध्यक्ष ने कहा, एनडीएमसी के पास किसी भी सार्वजनिक मार्ग का नाम बदलने की शक्ति है, इसलिए राज्य (दिल्ली सरकार) या केंद्र सरकार के पास कोई प्रस्ताव भेजने की जरूरत नहीं है। एक बार परिषद द्वारा फैसला लिए जाने के बाद उसे विधिवत अधिसूचित किया जाएगा।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending