नेशनल
आर.के.नगर उपचुनाव 21 दिसंबर को : निर्वाचन आयोग
नई दिल्ली/चेन्नई, 24 नवंबर (आईएएनएस)| निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को तमिलनाडु की डॉ.राधाकृष्णन नगर विधानसभा सीट पर 21 दिसंबर को उपचुनाव कराए जाने की घोषणा की। इससे एक दिन दिन पहले निर्वाचन आयोग ने ऑल इंडिया अन्नाद्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के सत्तारूढ़ गुट को ‘दो पत्ती’ चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया। एआईएडीएमके सत्तारूढ़ गुट की अगुवाई मुख्यमंत्री के.पलनीस्वामी व उपमुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम कर रहे हैं।
मतों की गणना व परिणामों की घोषणा 24 दिसंबर को की जाएगी।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि इसी दिन अरुणाचल प्रदेश के पक्के कासांग लिकाबाली, उत्तर प्रदेश के सिकंदरा और पश्चिम बंगाल के सबांग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में भी उपचुनाव होंगे।
आर.के.नगर सीट पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता के 5 दिसंबर, 2016 को हुए निधन के बाद से रिक्त है।
निर्वाचन आयोग इससे पहले आर.के.नगर के लिए निर्धारित 12 अप्रैल के उपचुनाव को रद्द कर चुका है। आयोग ने ऐसा मतदाताओं को बड़े स्तर पर रिश्वत दिए जाने के आरोपों के बाद किया था।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि सोमवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसी दिन अधिसूचना जारी की जाएगी।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, इन निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर है व नामांकन वापस लेने की तिथि 7 दिसंबर है।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के साथ वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) का इस्तेमाल सभी चारों निर्वाचन क्षेत्रों में होगा।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि इन जिलों में आदर्श चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
मद्रास उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग को आर.के.नगर सीट पर 31 दिसंबर से पहले उपचुनाव कराने के निर्देश दिए थे।
पूर्व सांसद व प्रवक्ता के.सी.पलनीस्वामी ने आईएएनएस को बताया, हम बड़े अंतर से उपचुनाव जीतेंगे और साबित करेंगे कि हम दिवंगत मुख्यमंत्री व पार्टी नेता जे.जयललिता के सच्चे उत्तराधिकारी हैं।
उन्होंने उपचुनाव के लिए पार्टी के संभावित उम्मीदवार पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
एआईएडीएमके अप्रैल में दो भागों में बंट गई थी। इसमें एक गुट पन्नीरसेल्वम के व दूसरा गुट जेल में बंद वी.के. शशिकला व उनके भतीजे टी.टी.वी. दिनाकरन की अगुवाई में बना। पहले गुट ने ई.मधुसूदन व दूसरे गुट ने दिनाकरन को मैदान में उतारा था।
बाद में शशिकला गुट दो में भागों में विभाजित हो गई। इसमें से एक गुट का नेतृत्व पलनीस्वामी ने किया।
पन्नीरसेल्वम व पलनीस्वामी गुट के एक साथ आने व निर्वाचन आयोग द्वारा ‘दो पत्ती’ चुनाव चिन्ह इन्हें आवंटित किए जाने के साथ एआईएडीएमके के नेताओं ने आईएएनएस से कहा कि मधुसूदन की जगह पर किसी दूसरे व्यक्ति को खोजने की जरूरत नहीं है।
नेशनल
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
नई दिल्ली। मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स में आज उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहीं थी। एम्स में उन्हें भर्ती करवाया गया था। शारदा सिन्हा को बिहार की स्वर कोकिला कहा जाता था।
गायिका शारदा सिन्हा को साल 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। शारदा सिन्हा का जन्म 1 अक्टूबर, 1952 को सुपौल जिले के एक गांव हुलसा में हुआ था। बेमिसाल शख्सियत शारदा सिन्हा को बिहार कोकिला के अलावा भोजपुरी कोकिला, भिखारी ठाकुर सम्मान, बिहार रत्न, मिथिलि विभूति सहित कई सम्मान मिले हैं। शारदा सिन्हा ने भोजपुरी, मगही और मैथिली भाषाओं में विवाह और छठ के गीत गाए हैं जो लोगों के बीच काफी प्रचलित हुए।
शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से एम्स में भर्ती थीं। सोमवार की शाम को शारदा सिन्हा को प्राइवेट वार्ड से आईसीयू में अगला शिफ्ट किया गया था। इसके बाद जब उनकी हालत बिगड़ी लेख उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। शारदा सिन्हा का ऑक्सीजन लेवल गिर गया था और फिर उनकी हालत हो गई थी। शारदा सिन्हा मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन स्थिति में थीं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म13 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद15 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल20 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद20 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद18 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार