खेल-कूद
आस्ट्रेलियन ओपन : नडाल-फेडरर के बीच आज होगा ड्रीम फाइनल
मेलबर्न | साल के पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में आज टेनिस जगत के दो दिग्गज स्पेन के राफेल नडाल और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर लंबे अरसे के बाद एकदूसरे के सामने होंगे। अंतर्राष्ट्रीय टेनिस जगत में इस मुकाबले को ड्रीम फाइनल की तरह देखा जा रहा है।
ऐसा नहीं है कि यह दोनों पहली बारी किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ रहे हों। खास यह है कि हालिया दौर में चोटों और खराब फॉर्म से जूझ रहे इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर किसी को नहीं लग रहा था कि फाइनल में इन दोनों का सामना होगा। इसी कारण नंबर-1 की कुर्सी पर रह चुके इन दोनों की रैंकिंग में गिरावट देखी गई।
नडाल इस समय एटीपी रैकिंग में नौवें स्थान पर हैं। वहीं फेडरर 17वें स्थान पर हैं।
लेकिन वापसी की मिसाल पेश करते हुए फेडरर और नडाल एकबार फिर ग्रैंड स्लैम के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने हैं। दोनों के बीच यह नौवां ग्रैंड स्लैम फाइनल है। नडाल ने फेडरर के खिलाफ खेले गए पिछले आठ ग्रैंड स्लैम फाइनलों में से छह में जीत हासिल की है जबकि फेडरर दो बार नडाल को खिताबी मात देने में सफल रहे हैं।
फेडरर के नाम कुल 17 ग्रैंड स्लैम खिताब है तो नडाल उनसे तीन खिताब पीछे हैं। दोनों के बीच अब तक हुए 34 मुकाबलों में से 23 में नडाल और 11 में फेडरर को जीत मिली है।
फेडरर ने पांच साल बाद आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में प्रवेश किया है। इससे पहले वह 2010 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे जहां उन्होंने जीत हासिल की थी। 2010 में उन्होंने मौजूदा नंबर-1 खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे को मात दी थी।
फेडरर चार बार आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत चुके हैं और एक बार उप-विजेता रहे हैं। फेडरर ने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट 2012 में विंबलडन में जीता था। वहीं नडाल ने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब 2014 में फ्रेंच ओपन में जीता था।
फेडरर के लिए चिंता का विषय आकंड़े नहीं उनकी चोट होगी। हमवतन स्टानिस्लास वावरिंका के खिलाफ सेमीफाइनल में फेडरर के पैर में हल्की चोट लगी थी, जो फाइनल में उनके प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती है।
नडाल को भी सेमीफाइनल में आसान जीत नहीं मिली थी। बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में नडाल ने एड़ी चोटी का दम लगा दिया था। फेडरर के साथ फाइनल मुकाबले की उम्मीद खुद नडाल को नहीं थी। नडाल ने इस मुकाबले को विशेष बताया है।
मैचे के बाद नडाल ने कहा था, “ग्रैंड स्लैम के फाइनल में एक बार फिर रोजर के खिलाफ खेलना मेरे लिए विशेष है। मैं झूठ नहीं बोल सकता। यह विशेष है।”
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह