खेल-कूद
आस्ट्रेलिया की पारी 260 पर सिमटी, भारत पर भी मंडराया संकट
पुणे। भारत ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को आस्ट्रेलिया को 260 रनों पर ही समेट दिया। मिशेल स्टार्क के रूप में आस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट गिरा। वह 61 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने। जवाब में भारत की शुरुआत भी खास अच्छी नहीं रही और शुरुआती तीन विकेट मात्र 44 रन पर खो दिए। लंच तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए थे। केएल राहुल 47 और अजिंक्य रहाणे छह रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।आउट होने वाले बल्लेबाज मुरली विजय, पुजारा और कप्तान विराट कोहली थे। मुरली विजय ने 10, पुजारा ने छह और कोहली बिना कोई रन बनाए आउट हुए।
आस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन अपने गुरुवार के स्कोर नौ विकेट के नुकसान पर 256 रनों से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन स्टार्क सिर्फ पांच गेंद ही खेल पाए और आउट हो गए। उन्होंने दिन की दूसरी गेंद पर चौका लगाया और पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में सीमा रेखा पर रवींद्र जडेजा के हाथों लपके गए। उन्होंने अपनी पारी में 63 गेंदें खेलते हुए छह चौके तथा तीन छक्के लगाए।
जोस हेजलवुड एक रन पर नाबाद लौटे।
अश्विन का यह इस घरेलू सत्र का 64वां विकेट था। वह भारत की तरफ से एक घरेलू सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले कपिल देव ने एक घरेलू सत्र में 63 विकेट अपने नाम किए थे।
भारत की तरफ से उमेश यादव ने चार, अश्विन ने तीन, जडेजा ने दो और जयंत यादव ने एक विकेट लिया।
पहले दिन आस्ट्रेलिया ने टॉस जीत पर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। उसने दिन के पहले सत्र में एक विकेट के नुकसान पर 82 रनों पर बनाए थे। लेकिन बाकी के दोनों सत्रों में वह बैकफुट पर चली गई थी। दूसरे सत्र में उसने तीन विकेट गवाएं थे और आखिरी सत्र में पांच विकेट।
भारत को उसे पहले ही दिन की पवेलियन भेजने की उम्मीद थी लेकिन स्टार्क ने अंत में तेजी से रन बनाते हुए अपनी टीम को पहले दिन ही बिखरने से रोक दिया।
मेहमानों के लिए सर्वाधिक 68 रन भारत में अपना पहला मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ ने बनाए। डेविड वॉर्नर ने 38 रनों का योगदान दिया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की थी और भोजनकाल तक एक विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए थे। वार्नर को उमेश ने 82 के कुल योग पर आउट किया था। उस समय स्मिथ एक और शॉन मार्श एक रन पर नाबाद लौटे थे। इसी स्कोर पर रेनशॉ पेट खराब होने के कारण रिटायर हो गए थे।
भोजनकाल के बाद मार्श और स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 37 रन जोड़े। मार्श को जयंत ने 119 के कुल योग पर आउट किया। इसके बाद कप्तान ने हैंड्सकॉम्ब के साथ तीसरे विकटे के लिए 30 रनों की साझेदारी की। हैंड्सकॉम्ब को जडेजा ने 149 के कुल योग पर आउट किया।
हैंड्सकॉम्ब ने 45 गेंदे खेली और अपनी पारी में तीन चौके लगाए। इसी योग पर अश्विन ने कप्तान सिम्थ को चलता कर मेहमानों को चौथा और सबसे बड़ा झटका दिया।
स्मिथ ने 95 गेदें खेलीं और अपनी पारी में दो चौके लगाए।
स्मिथ के जाने के बाद रेनशॉ मैदान पर वापस आए। चायकाल तक वह मिशेल मार्श के साथ टिके रहे। आस्ट्रेलिया ने चायकाल तक चार विकेट पर 153 रन बनाए थे। आस्ट्रेलिया का निचला क्रम ढह गया। तीसरे सत्र में आस्ट्रेलिया ने मिशेल मार्श (4), मैथ्यू वेड (8), स्टीवन ओ कैफी (0), नाथन लॉयन (0), और रेनशॉ के विकेट गंवाए।
दिन के आखिरी सत्र में जडेजा ने मार्श को पवेलियन भेजा। दूसरे छोर पर खड़े रेनशॉ ने अर्धशतक पूरा किया। वेड जिस तरह से संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे लग रहा था कि वह टिके रहेंगे लेकिन उमेश की गेंद पर वह पगबाधा करार दे दिए गए।
मेजबानों को बड़ा विकेट अश्विन ने दिलाया। रेनशॉ उनकी गेंद पर स्लिप पर खड़े मुरली विजय के हाथों लपके गए। कैफी को यादव ने खाता भी नहीं खोलने दिया। अगली ही गेंद पर लॉयन भी पवेलियन लौट गए।
भारत उम्मीद लगाए बैठा था कि वह आखिरी विकेट भी जल्दी ले लेगा लेकिन स्टार्क ने ऐसा नहीं होने दिया। उन्होंने अश्विन पर छक्का लगाया और फिर 88वें ओवर में जडेजा पर लगातार दो चौके और एक छक्का लगाया।
हेजलवुड ने उनका अच्छा साथ दिया और दोनों दिन का खेल खत्म होने तक टिके रहे।
खेल-कूद
IND VS AUS: पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, भारत ने 295 रनों से दी मात
पर्थ। भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते हुए नया कीर्तिमान रच दिया है। टीम इंडिया ने पर्थ में 16 साल बाद पहला टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले भारत ने साल 2008 में कुंबले की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। हालांकि यह मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया। पहली पारी में 150 रन बनाने वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सिर्फ 104 रनों पर ढेर कर दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 487/6 रन के स्कोर पर घोषित करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 238 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 295 रनों से हराकर बड़ा इतिहास रच दिया। ध्यान देने वाली बात यह है कि टीम इंडिया में न तो रोहित शर्मा थे, न ही शुभमन गिल, न ही रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन और न ही मोहम्मद शमी थे। इसके बावजूद टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 161 रन और विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेली। दूसरी पारी में केेल राहुल ने भी 77 रनों की अहम पारी खेली। पहली पारी में टीम इंडिया 150 रनों पर सिमट गई थी पर भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का कमबैक करते हुए पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम को घुटनों पर ला दिया। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने कमाल का कमबैक करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जिससे ऑस्ट्रेलिया को 534 रनो का टारगेट मिला। लेकिन चौथे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई