Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर रह सकते हैं गेल

Published

on

Loading

किंग्सटन | वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल इंग्लैंड के बाद जून में आस्ट्रेलिया के साथ होने वाले दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से भी बाहर रह सकते हैं। क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट के अनुसार गेल ने पीठ में चोट के कारण इंग्लैंड के साथ होने वाले तीन टेस्ट मैचों के लिए भी अपनी अनुपलब्धता पहले ही जता दी थी।

गेल हालांकि अगले सप्ताह होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलेंगे।

भारत में आईपीएल के बाद गेल इंग्लैंड जाएंगे और वहां के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में काउंटी टीम सोमरसेट के लिए कुछ मैच खेलेंगे। वह वहां 13 जून को सोमरसेट के लिए आखिरी मैच खेलेंगे।

आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट जमैका में 13 जून को शुरू होना है। ऐसे में गेल का इस मैच में हिस्सा लेना असंभव होगा।

इंग्लैंड दौरे के बाद गेल स्वदेश लौटेंगे और 20 जून से शुरू हो रहे कैरेबियाई प्रीमियर लीग में हिस्सा लेंगे।

माना जा रहा है कि गेल का नहीं खेलने का फैसला चौंकाने वाला नहीं है। उनके पीठ की चोट उन्हें पांच दिनों तक मैदान पर खड़े रहने की इजाजत नहीं देगी।

गेल ने पिछले महीने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा था कि वह 2016 में भारत में होने वाले विश्व कप में खेलना चाहते हैं। साथ ही गेल न यह भी कहा कि वह अभी किसी प्रारूप से संन्यास लेने नहीं जा रहे।

वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट पांच जून को डोमिनिका में खेला जाना है।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending