Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

आस्ट्रेलिया दौरे का भारत को श्रीलंका में फायदा मिलेगा : गांगुली

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का मानना है कि बिती सर्दियों में किए गए आस्ट्रेलिया दौरे का भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के आगामी दौरे पर फायदा मिलेगा।

गांगुली ने यह भी कहा कि आस्ट्रेलिया दौरे के बाद विराट कोहली और मुरली विजय जैसे खिलाड़ियों में परिपक्वता दिखाई देगी। श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम 12 अगस्त से एक सितंबर के बीच तीन टेस्ट मैच खेलेगी। पहला टेस्ट मैच गाले में जबकि शेष दोनों टेस्ट कोलंबो में खेले जाएंगे। गांगुली ने मंगलवार को कहा, “भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। बीती सर्दियों में आस्ट्रेलिया दौरे का खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा। मुरली विजय, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल जैसे खिलाड़ियों में इस दौरे के बाद परिपक्वता दिखनी चाहिए।”

गांगुली ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि जिम्बाब्वे दौरे से टीम का मूल्यांकन किया जा सकता है। जिम्बाब्वे में कई शीर्ष खिलाड़ियों ने हिस्सा नहीं लिया था। रहाणे और अन्य खिलाड़ियों को इससे बाहर निकल आना चाहिए और श्रीलंका दौरे पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए।” भारतीय टीम रहाणे के नेतृत्व में हाल ही में जिम्बाब्वे का दौरा करके लौटी है, जहां भारतीय टीम तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 3-0 से जीतने में सफल रही। हालांकि जिम्बाब्वे दो मैचों की टी-20 श्रृंखला 1-1 से बराबर करने में सफल रहा था।

गांगुली ने कहा, “श्रीलंका दौरे पर रवि शास्त्री के साथ तीन अतिरिक्त सहायक कोच भी जाएंगे। रवि टीम के लिए बेहतरीन काम कर रहे हैं। मुख्य कोच की नियुक्ति के बारे में बाद में निर्णय लिया जाएगा।” गौरतलब है कि रवि शास्त्री जिम्बाब्वे दौरे पर टीम के साथ नहीं गए थे।
आधुनिक क्रिकेट के बेहद व्यस्त कार्यक्रम में खिलाड़ियों को होने वाली थकान पर गांगुली ने आगे कहा, “थकान तो होगी ही। अब क्रिकेट पूरे वर्ष खेली जा रही है। पेशेवर खिलाड़ी को इन सबसे निपटना होगा। एक खिलाड़ी का करियर 14-15 वर्ष का होता है और थकान उसका हिस्सा है, लेकिन उन्हें इससे खुद निपटना होगा।” गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धौनी और विराट कोहली सहित कई वरिष्ठ खिलाड़ी जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं गए थे।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending