Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

आस्ट्रेलिया ने की ब्लाटर की फीफा अध्यक्ष पद की दावेदारी का विरोध

Published

on

कैनबरा, आस्ट्रेलिया फुटबाल महासंघ,अध्यक्ष फ्रैंक लोवी,विश्व नियामक संस्था फीफा

Loading

कैनबरा | आस्ट्रेलिया फुटबाल महासंघ (एफएफए) के अध्यक्ष फ्रैंक लोवी ने कहा है कि वह शुक्रवार को होने वाले चुनाव में फीफा के अगले अध्यक्ष पद के लिए सेप ब्लाटर के पक्ष में मत नहीं देंगे। फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के 1998 से ही अध्यक्ष ब्लाटर शुक्रवार को होने जा रहे चुनाव में लगातार पांचवें कार्यकाल के लिए दावेदार हैं।

फीफा के 65वें अधिवेशन से ठीक दो दिन पहले बुधवार को अमेरिकी न्याय विभाग की जांच के बाद फीफा के सात अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फीफा अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद चारों ओर से इस्तीफा देने की मांगों को अनसुना करते हुए ब्लाटर पांचवीं बार अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ना चाहते हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गुरुवार को ज्यूरिख में पहले दौर की बैठक करने के बाद लोवी ने शुक्रवार को कहा कि फीफा के नेतृत्व में बदलाव का समय आ गया है।

लोवी ने कहा, “एफएफए का मानना है कि प्रशासन और पारदर्शिता के मुद्दों के बेहतर समाधान के लिए फीफा में जल्द से जल्द बड़े बदलाव की जरूरत है।” उन्होंने आगे कहा, “शुक्रवार को यदि ज्यूरिख में फीफा का कार्यवाही निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होती है तो अध्यक्ष पद के लिए मतदान के दौरान आस्ट्रेलिया की इस धारणा परिलक्षित होगी।” उल्लेखनीय है कि फीफा के अध्यक्ष पद के दावेदारों में जॉर्डन के प्रिंस अली बिन अल-हुसेन, ब्लाटर के सामने एकमात्र चुनौती हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending