Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के साथ मुकाबला अहम : रितु रानी

Published

on

Loading

नई दिल्ली| हॉक्स बे कप में हिस्सा लेने न्यूजीलैंड पहुंच चुकी भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रितु रानी ने कहा है कि आक्रामकता इस टूर्नामेंट में सफलता की अहम कुंजी होगी। साथ ही आस्ट्रेलिया तथा मेजबान न्यूजीलैंड के साथ मुकाबला सबसे महत्वपूर्ण होगा। यह टूर्नामेंट 11 से 19 अप्रैल के बीच खेला जाना है। रितु रानी के अनुसार, “टीम के खिलाड़ी टूर्नामेंट के मैचों को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हम अपनी क्षमता के अनुसार खेलेंगे लेकिन मुझे लगता है कि आक्रामक खेल यहां सफलता हासिल करने का एकमात्र तरीका होगा। मुझे विश्वास है कि हम प्रतिद्वंद्वी टीमों को कड़ी टक्कर देने में कामयाब होंगे।”

इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा चीन, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, अर्जेंटीना और जापान की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों से मुकाबले के बारे में रितु ने कहा, “हमारी टीम इन मैचों के दौरान अपनी गलतियों और कमजोरियों का मूल्यांकन करेगी। साथ ही हमें यह समझने में मदद मिलेगी कि उनके खिलाड़ी दबाव के बावजूद कैसे सफल होते हैं और हम उन्हें कैसे दबाव में डाल सकते हैं।”

टूर्नामेंट के पहले दिन चार मुकाबले होंगे। जहां भारत का मुकाबला चीन से होगा, वहीं आस्ट्रेलिया की टीम अमेरिका से भिड़ेगी। दक्षिण कोरिया का सामना अर्जेटीना से जबकि मेजबान न्यूजीलैंड का जपान से होगा।

भारत और चीन के बीच खेला जाने वाला मैच भारतीय समयानुसार सुबह छह बजे शुरू होगा।

 

खेल-कूद

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा पहला टी 20 मैच

Published

on

Loading

डरबन। भारत और साउथ अफ्रीका चार मैच की टी20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होने जा रहा है। सीरीज के सभी मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर खेले जाने हैं। सीरीज के सभी मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर खेले जाने हैं। पहला मैच डरबन पर तो अगले तीन मुकाबले गेकेबरहा, सेंचरियन और जोहान्सबर्ग में क्रमश: 10, 13 और 15 नवंबर को खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा तो आखिरी मैच 15 नवंबर को जोहेनेसबर्ग में खेला जाएगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से खेले जाएंगे।

SA vs IND टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम

8 नवंबर 2024, पहला टी20: डरबन
10 नवंबर 2024, दूसरा टी20: क्वेबराह
12 नवंबर 2024, तीसरा टी20: सेंचुरियन
15 नवंबर 2024, चौथा टी20: जोहेनेसबर्ग
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका की टीमें आखिरी बार मेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के फाइनल में आमने सामने हुई थीं कांट के मुकाबले में टीम इंडिया ने बाजी मारी और साउथ अफ्रीका को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता। इससे पहले टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की जमीं पर ही अपना पहला टी20 वर्ल्डकप का खिताब जीता था। भारतीय टीम 1983 वर्ल्डकप के बाद से 2003 वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची थी, जो साउथ अफ्रीका में खेला गया था। अब देखना ये होगा कि यंग इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका और साउथ अफ्रीका की सरजमीं कितनी लकी साबित होती है।

 

Continue Reading

Trending