Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गईं कई फिल्‍में

Published

on

शान-ए-अवध इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, लखनऊ, अवध आर्ट सोसाईटी

Loading

लखनऊ। अवध आर्ट सोसाईटी के तीसरे शान-ए-अवध इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आज तीसरा दिन था। शुरुआत आइसलैंड के फिल्म डायरेक्टर गुडमुंडुर ए(GUDMUNDUR A) की फिल्म व्हेल वैली(WHALE VALLEY) से की गयी जो की दो भाइयो के प्रेम पर आधारित हैं जिसमे छोटा भाई एक कत्ल में गवाह हैं जिसमें उसका भाई भी शामिल हैं।

उसके बाद स्पैनिश डायरेक्टर जेवियर नवररो मोंटेरो (JAVIAR NAVARRO MONTERO) की फिल्म आई हैव जस्ट हैड ड्रीम(I”VE  JUST HAD DREAM), डेनमार्क के डायरेक्टर रंगानो नयोनि(RUNGANO NYONI) की फिल्म लीशेन (LISTEN),मेक्सिकन डायरेक्टर रोबेर्टो वाल्डस (ROBERTO VALDES)  की फिल्म अल्जीन (ALGIEN), डायरेक्टर प्रशांत पाटकर की फिल्म वंडरफुल बर्थडे (WONDER BIRTHDAY), अमेरिकन डायरेक्टर फ्रान गुइजररो (FRAN GUIJARRO) की फिल्म द मुरल (THE MURAL), स्पैनिश डायरेक्टर मिगुएल लोपेज़ बी (MIGUEL LOPEZ B) की फिल्म वाल्स (WALLS), स्पेनिश डायरेक्टर जोआक्विन वी माल्पिका (JOAQUIN V. MALPICA) की फिल्म ग्रैनी क्रोचेट(GRANNY CROCHET), स्पेनिश फिल्म डायरेक्टर पाब्लो फर्नाडीज (PABLO FERNADEZ) की फिल्म जस्ट इन टाइम (JUST IN TIME), डायरेक्टर रोचक साहू की फिल्म अ बोहेमिनियन म्यूजिशियन (A BOHEMIAN MUSICIAN), डायरेक्टर देदेपिया जोशी (DEDIPYA JOSHI) की फिल्म साँकल (SHACKLE) फिल्म दिखाई गयी जो की अंतरजातीय विवाह पर आधारित हैं।

उसके बाद फेस्टिवल जूरी और वरिष्ठ फिल्म समीक्षक अजय ब्रहमात्मज जी के साथ बातचीत की गयी उन्होंने अपने फिल्म से सम्बंधित सस्मरण सुनाये। उन्होंने अवध इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के बारे में कहा की ये अपने आप में ही एक बहुत बड़ा मंच है जो की लोगो की प्रतिभाओ को निखारने और प्रदर्शित करने का एक मंच हैं।

मनोरंजन

गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन

Published

on

By

Loading

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।

गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय

टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।

Continue Reading

Trending