Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बीसीसीआई के बैंक अकाउंट्स फ्रीज, रद्द हो सकती है इंडिया-न्यूजीलैंड सीरीज

Published

on

Loading

Anurag thakur-lodha comiteeनई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में धमाकेदार जीत दर्ज कर आईसीसी रैकिंग में टीम इंडिया के नंबर एक बनने के एक दिन बाद ही भारतीय क्रिकेट में भूचाल आता दिख रहा है। मीडिया रिपोटर््स में कहा गया है कि जस्टिस लोढ़ा समिति ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बैंच खातों को फ्रीज करने का आदेश जारी कर दिया है। जिसके बाद बीसीसीआई ने संकेत दिए हैं कि बिना भुगतान के भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज और आगामी वन-डे सीरीज रद्द हो सकती है। यही नहीं इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से भारतीय जमीन पर होने वाली सरीज भी संदेह के घेरे में हैं।

जस्टिस लोढ़ा कमेटी ने सोमवार को फंड पेमेंट गाइडलाइंस ना मानने की वजह से बैंकों को बीसीसीआई के एकाउंट्स फ्रीज करने का ऑर्डर दिया था। कमेटी ने बैंकों से कहा था कि अगले ऑर्डर तक सभी पेमेंट पर रोक लगा दी जाए। ये वो पेमेंट हैं जिनके फैसले बोर्ड ने 30 सितंबर को मीटिंग के दौरान लिए थे।

बैंक अकाउंट फ्रीज करने के जस्टिस एलएम लोढ़ा समिति के निर्देश से नाराज बीसीसीआई अब भारत-न्यूजीलैंड के बीच चल रही सीरीज को रद्द कर सकता है। ऐसे हालात में दोनों देशों के बीच चल रही सीरीज में अभी एक टेस्ट और पांच वन डे मैच पर संकट के बादल छा गए हैं। बीसीसीआइ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बोर्ड की नाराजगी इस बात पर है कि आखिर जस्टिस लोढ़ा कमिटी ने खातों को फ्रीज करने में इतनी जल्दी क्यों दिखाई? वह भी तब जब 6 अक्टूबर को इस मामले में सुनवाई होनी है। इससे बोर्ड की छवि पर असर हुआ है और कोई भी देश आगे भारत से क्रिकेट नहीं खेलना चाहेगा।

बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि बोर्ड अब यह फैसला लेने को मजबूर है। हालांकि बीसीसीआई के के एक सीनियर ऑफिशयल ने कहा कि 6 अक्टूबर तक का इंतजार करें, जब सुप्रीम कोर्ट मामले की अगली सुनवाई करेगा। तब तक सब ठीक हो जाएगा।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending