Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

इंडोनेशिया में पेट्रोल, डीजल 30 फीसदी से अधिक महंगा

Published

on

Loading

लंदन| इंडोनेशिया की सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत 30 फीसदी से अधिक बढ़ा दी है। यह जानकारी मंगलवार को एक मीडिया रपट से मिली। इस कदम का मकसद 2015 में सरकारी खर्च में आठ अरब डॉलर से अधिक की बचत करना है। बीबीसी के मुताबिक कीमतें प्रति लीटर 2,000 रुपिया (इंडोनेशिया की मुद्रा) यानी 0.16 डॉलर बढ़ाई गई हैं।

इस वृद्धि के बाद पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 8,500 रुपिया और डीजल की कीमत प्रति लीटर 7,500 रुपिया हो गई है। इंडोनेशिया उन देशों में शामिल है, जहां पेट्रोल-डीजल सबसे सस्ता है। दोनों ईंधनों पर इंडोनेशिया में भारी सब्सिडी दी जाती है। इस फैसले के बाद जकार्ता में पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें लग गई हैं। कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं। इंडोनेशिया के नए राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कहा है कि इस फैसले से सरकार की वित्तीय स्थिति सुधरेगी और व्यापार संतुलन में सुधार होगा। राष्ट्रपति ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, “देश का अवसंरचना, स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए बजट की जरूरत थी। लेकिन देश में इसका उपयोग ईंधन सब्सिडी पर हो रहा था।”

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending