नेशनल
इंदिरा की तरह ले डूबेंगे मोदी के बेशर्म भक्त : शिवसेना
मुंबई। शिवसेना ने गठबंधन की सहयोगी पार्टी भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए चेतावनी दी है कि भाजपा के कार्यकर्ता गाहे-बगाहे मोदी, मोदी के नारे लगाने से बाज आएं नहीं तो ये बेशर्म भक्त प्रधानमंत्री के लिए मुसीबत खड़ी कर देंगे। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा है कि इंदिरा गांधी की तरह ही प्रधानमंत्री मोदी के समर्थक उनके पतन का कारण बनेंगे।
पार्टी ने संपादकीय में लिखा है कि आज देश, ऐसे लोगों से सबसे बड़े खतरे का सामना कर रहा है, ये जो ‘मोदी-मोदी’ चिल्लाते हैं, वास्तव में इससे प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा को नुकसान हो रहा है। ‘पतितों की चीत्कार’ शीर्षक से छपे संपादकीय में याद दिलाया गया है कि कभी इसी तरह इंदिरा गांधी के नाम पर शोरगुल होता था। ‘इंदिरा इज इंडिया’ के नारे लगाने वाले इंदिरा भक्तों ने उस वक्त भारत का अपमान किया था। इसके परिणामस्वरूप देश में क्रांति हुई और इंदिरा गांधी को भारी पराजय सहनी प?ी थी।
संपादकीय में लिखा गया है कि नरेंद्र मोदी पर गर्व करने और उनके नाम पर उन्माद फैलाने में फर्क़ समझना चाहिए। यही नहीं यह भी कहा गया कि जिस वक्त पूरी दुनिया में पीएम मोदी की खिलाफत हो रही थी तो उस वक्त सिर्फ शिवसेना ने ही मोदी की जय हो बोलने वाली पार्टी थी। शिवसेना ने कहा है कि उस वक्त आज के वक्त में पीएम मोदी का समर्थन करने वाले लोगों के मुंह बंद थे। शिवसेना ने कहा है कि इस बात को पतित भक्तगण ना भूले।
दरअसल यह बात दो दिन पहले बृहन्मुंबई नगर पालिक (बीएमसी) में दो दिन पहले हुई घटना के हवाले से कहा गया कि जब भाजपा के पार्षद “मोदी-मोदी” के नारे लगाने लगे तो शिवसेना के पार्षदों ने “चोर है-चोर है” के नारे लगाए।
नेशनल
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली
जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.
घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.
सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.
मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
-
आध्यात्म16 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म16 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन
-
मनोरंजन13 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में