खेल-कूद
इंदिरा मैराथन में रशपाल और ज्योति अव्वल
इलाहाबाद। सेना के रशपाल और लगातार चार बार की विजेता रही महाराष्ट्र की ज्योति शंकर राव ने बेहद शानदार करते हुए अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन दौड़ में क्रमश: पहला स्थान हासिल कर विजेता होने का गौरव हासिल किया। वर्ष 2013 के विजेता रशपाल सिंह ने 2017 में फिर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। उन्होंने 42.195 किलोमीटर की दौड़ 2: 25: 33 सेकेंड में पूरा की। महिला वर्ग में चार बार की मैराथन विजेता ज्योति शंकर राव ने पांचवी बार 2: 54: 26 सेकंड का समय निकालकर 33वी अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान पर रही। दोनो प्रथम विजेताओं को दो-दो लाख रुपये की नगद राशि प्रदान की गयी।
पुरुष वर्ग में दूसरे स्थान पर रहे इलाहाबाद के अनिल कुमार सिंह पटेल ने यह रेस 2:25:39 सेकंड और तीसरे नम्बर पर रहे कानपुर के आनंद सिंह ने यह रेस 2:25:51 सेकेंड में तय की। इसी प्रकार महिला वर्ग में गाजीपुर की अनीता चौधरी को दूसरा और वाराणसी की रानी यादव को तीसरा स्थान मिला।
पुरुष और महिला वर्ग में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले धावकों को क्रमश: एक लाख और 75 हजार रूपया दिया गया। दोनो वर्गो में चौथे से 14वें स्थान पर रहे धावकों को दस-दस हजार रुपये दिए गए।
क्रॉस कन्ट्री आठ किलोमीटर की दौड़ में (15-20 वर्ष) में इलाहाबाद के श्याम को प्रथम आने पर दस हजार रूपये इलाहाबाद के ही दूसरे स्थान पर रहने वाले धावक अनिल को पांच हजार और मुरादाबाद के तीसरे स्थान पर रहने वाले धावक को तीन हजार रुपये का इनाम दिया गया। महिला वर्ग में वाराणसी की अमृता पटेल को प्रथम आने पर दस हजार, इलाहाबाद की अंजलि पटेल को दूसरा स्थान हासिल करने पर पांच हजार और चंदौली की राजकुमारी को तीसरा स्थान हासिल करने पर तीन हजार रूपये दिये गये।
चार किलोमीटर की क्रॉस कन्ट्री रेस में (15 वर्ष) में इलाहाबाद हंडिया के प्रथम आने वाले आशीष कुमार को पांच हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाले इलाहाबाद स्टेडियम के दुर्गेश कुमार को तीन हजार रुपये और तीसरा स्थान पाने वाले ज्ञानपुर भदोही के नीरज कुुमार को दो हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार बच्चियों के ग्रुप में मऊआइमा इलाहाबाद निवासी पूजा पटेल को प्रथम आने पर पांच हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाली इलाहाबाद की शिवानी चौरसिया को तीन हजार रूपये और तीसरे स्थान पर इलाहाबाद की रहने वाली नन्दिनी को दो हजार रूपये का पुरस्कार दिया गया।
आठ किलोमीटर की क्रॉस कन्ट्री रेस (15-20 वर्ष)में चौथे स्थान से 10वें स्थान तक और चार किलोमीटर की क्रॉस कन्ट्री रेस (15 वर्ष) में चार से दसवें स्थान तक के धावकों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक-एक हजार रुपये दिये गये।
मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में अर्जुन अवार्डी ओलंपियन अभिन्न श्याम गुप्ता ने धावकों में यह पुरस्कार बांटे।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख