Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

इंदिरा मैराथन में रशपाल और ज्योति अव्वल

Published

on

Loading

इलाहाबाद। सेना के रशपाल और लगातार चार बार की विजेता रही महाराष्ट्र की ज्योति शंकर राव ने बेहद शानदार करते हुए अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन दौड़ में क्रमश: पहला स्थान हासिल कर विजेता होने का गौरव हासिल किया। वर्ष 2013 के विजेता रशपाल सिंह ने 2017 में फिर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। उन्होंने 42.195 किलोमीटर की दौड़ 2: 25: 33 सेकेंड में पूरा की। महिला वर्ग में चार बार की मैराथन विजेता ज्योति शंकर राव ने पांचवी बार 2: 54: 26 सेकंड का समय निकालकर 33वी अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान पर रही। दोनो प्रथम विजेताओं को दो-दो लाख रुपये की नगद राशि प्रदान की गयी।
पुरुष वर्ग में दूसरे स्थान पर रहे इलाहाबाद के अनिल कुमार सिंह पटेल ने यह रेस 2:25:39 सेकंड और तीसरे नम्बर पर रहे कानपुर के आनंद सिंह ने यह रेस 2:25:51 सेकेंड में तय की। इसी प्रकार महिला वर्ग में गाजीपुर की अनीता चौधरी को दूसरा और वाराणसी की रानी यादव को तीसरा स्थान मिला।


पुरुष और महिला वर्ग में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले धावकों को क्रमश: एक लाख और 75 हजार रूपया दिया गया। दोनो वर्गो में चौथे से 14वें स्थान पर रहे धावकों को दस-दस हजार रुपये दिए गए।
क्रॉस कन्ट्री आठ किलोमीटर की दौड़ में (15-20 वर्ष) में इलाहाबाद के श्याम को प्रथम आने पर दस हजार रूपये इलाहाबाद के ही दूसरे स्थान पर रहने वाले धावक अनिल को पांच हजार और मुरादाबाद के तीसरे स्थान पर रहने वाले धावक को तीन हजार रुपये का इनाम दिया गया। महिला वर्ग में वाराणसी की अमृता पटेल को प्रथम आने पर दस हजार, इलाहाबाद की अंजलि पटेल को दूसरा स्थान हासिल करने पर पांच हजार और चंदौली की राजकुमारी को तीसरा स्थान हासिल करने पर तीन हजार रूपये दिये गये।
चार किलोमीटर की क्रॉस कन्ट्री रेस में (15 वर्ष) में इलाहाबाद हंडिया के प्रथम आने वाले आशीष कुमार को पांच हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाले इलाहाबाद स्टेडियम के दुर्गेश कुमार को तीन हजार रुपये और तीसरा स्थान पाने वाले ज्ञानपुर भदोही के नीरज कुुमार को दो हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार बच्चियों के ग्रुप में मऊआइमा इलाहाबाद निवासी पूजा पटेल को प्रथम आने पर पांच हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाली इलाहाबाद की शिवानी चौरसिया को तीन हजार रूपये और तीसरे स्थान पर इलाहाबाद की रहने वाली नन्दिनी को दो हजार रूपये का पुरस्कार दिया गया।
आठ किलोमीटर की क्रॉस कन्ट्री रेस (15-20 वर्ष)में चौथे स्थान से 10वें स्थान तक और चार किलोमीटर की क्रॉस कन्ट्री रेस (15 वर्ष) में चार से दसवें स्थान तक के धावकों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक-एक हजार रुपये दिये गये।
मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में अर्जुन अवार्डी ओलंपियन अभिन्न श्याम गुप्ता ने धावकों में यह पुरस्कार बांटे।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending