खेल-कूद
इंदौर टेस्ट : भारत के रनों के पहाड़ के सामने न्यूजीलैंड की सधी शुरुआत
इंदौर। भारत के खिलाफ होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को न्यूजीलैंड ने सधी शुरुआत करते हुए पहले सत्र में टॉम लाथम (53) का एकमात्र विकेट गंवाकर 125 रन बना लिए हैं। हालांकि किवी टीम अभी भी भारत से पहली पारी के आधार पर 432 रन पीछे है।
भोजनकाल तक मार्टिन गुप्टिल 59 रन बनाकर कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 3) के साथ क्रीज पर डटे हुए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच के दूसरे दिन आखिरी के कुछ ओवरों से पहले अपनी पारी घोषित कर न्यूजीलैंड के शुरुआती विकेट चटकाने की रणनीति अपनाई, लेकिन न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी गुप्टिल और लाथम ने संयत और सधी शुरुआत करते हुए न्यूजीलैंड को अपेक्षित ठोस शुरुआत प्रदान की।
गुप्टिल और लाथम ने पहले विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी निभाई। रविवार को नाबाद लौटे दोनों बल्लेबाजों ने सोमवार को भी संयम से खेलना शुरू किया। पहले तेज गेंदबाजों को परखने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने उन पर कुछ अच्छे शॉट भी लगाए।
दिन के चौथे ओवर में गुप्टिल को पहला जीवनदान मिला। मोहम्मद शमी की गेंद गुप्टिल के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गली में खड़े अजिंक्य रहाणे के पास गई, जिसे रहाणे कैच नहीं कर पाए। कप्तान कोहली ने दिन के 11वें ओवर से स्पिन आक्रमण लगाया। रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को शुरुआत में पिच से मदद मिलती भी नजर आई और उन्होंने दोनों किवी बल्लेबाजों को थोड़ा परेशान भी किया।
लेकिन गुप्टिल और लाथम ने जल्दी ही खुद को स्पिन आक्रमण के खिलाफ साध लिया और रनों की गति भी तेज कर दी। इससे पहले समी की गेंद पर लाथम को भी एक जीवनदान मिल चुका था। शॉर्ट मिडविकेट पर खड़े जडेजा लाथम का कैच लपकने के बाद छोड़ बैठे।
हालांकि अश्विन ने लाथम को इस जीवनदान का ज्यादा फायदा नहीं उठाने दिया और पहला सत्र समाप्त होने से थोड़ा ही पहले पवेलियन भेज दिया। अश्विन ने अपनी ही गेंद पर लाथम का कैच लपका।
भारत ने कोहली (211) और रहाणे (188) की नायाब पारियों की मदद से 557 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। इस विशाल स्कोर में चेतेश्वर पुजारा (41) और रोहित शर्मा (नाबाद 51) का भी योगदान है।
भारत तीन मैचों की श्रृंखला पहले 2-0 से अपने नाम कर चुका है।
खेल-कूद
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। इस बीच भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भले ही अभी वनडे क्रिकेट से दूर हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें हल्का सा फायदा मिला है।
शाहीन अफरीदी की रेटिंग अब 696 हो गई है। जो उनकी ऑलटाइम हाई रेटिंग भी है। इससे पहले वे यहां तक कभी नहीं पहुंचे थे। अफगानिस्तान के राशिद खान 687 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। साउथ अफ्रीका के केशव महाराज को दो स्थानों का नुकसान हुआ है और वे अब नंबर तीन पर खिसक गए है। उनकी रेटिंग घटकर 674 की रह गई है। कुलदीप यादव को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे अब 665 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर हैं।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी फायदा
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पिछले लंबे अर्से से कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। इसके बाद भी उन्हें दो स्थान का फायदा इस बार की वनडे रैंकिंग में हो गया है। वे अब 645 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी दो स्थानों का फायदा हुआ है, वे 643 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर हैं।
भारत के ही मोहम्मद सिराज भी दो स्थानों की छलांग लगाकर अब नंबर 7 पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग भी 643 की है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड को नुकसान हुआ है। जैम्पा पांच स्थान खिसक गर नंबर 9 और जोश हेजलवुड तीन स्थान नीचे आकर सीधे नंबर 10 पर पहुंच गए हैं। इस बार की रैंकिंग काफी ज्यादा दिलचस्प दिख रही है।
-
फैशन2 days ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट2 days ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल2 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
मनोरंजन3 days ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज
-
नेशनल3 days ago
भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में बवाल, मंदिर जाने से हॉस्टल वार्डन ने रोका
-
अन्य राज्य20 hours ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
ऑटोमोबाइल3 days ago
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
-
नेशनल19 hours ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर