Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

इंदौर में एक दिवसीय मैच को लेकर उत्साह, सुरक्षा कड़ी

Published

on

Loading

इंदौर | मध्य प्रदेश में इंदौर के होल्कर स्टेडियम में बुधवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दोपहर से शुरू होने वाले एक दिवसीय क्रिकेट मैच को लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है और दर्शकों का मैदान में पहुंचना जारी है। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। भारत-दक्षिण अफ्रीका के एक दिवसीय मैच को लेकर पूरा शहर ही क्रिकेट के रंग में रंगा हुआ है। इस मैच को लेकर खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। सुबह से ही दर्शकों के स्टेडियम के बाहर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। हाथ में तिरंगा थामे और गालों पर तिरंगे की छवि बनाए दर्शक पूरे उत्साह से मैदान की ओर बढ़ रहे हैं।

जिलाधिकारी पी. नरहरि ने संवाददाताओं को बताया कि स्टेडियम में एक समय में 25 हजार लोग बैठ सकते हैं। सुरक्षा के मद्देनजर स्टेडियम में मैच शुरू होने से लगभग तीन घंटे पहले ही दर्शकों का प्रवेश कराना शुरू कर दिया गया, ताकि दर्शकों की ठीक तरह से जांच हो सके। वहीं खिलाड़ियों की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखकर जगह-जगह नाकेबंदी की गई है। वाहनों की आवाजाही पर भी नजर रखी जा रही है। बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।

 

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending