Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

इंदौर में दक्षिण एशिया के स्पीकरों का सम्मेलन 18 से

Published

on

Loading

इंदौर में दक्षिण एशिया के स्पीकरों का सम्मेलन 18 से

इंदौर | दक्षिण एशियाई देशों की संसदीय संस्थाओं के स्पीकरों (स्पीकर्स) का दो दिवसीय सम्मेलन 18 और 19 फरवरी को इंदौर में होने जा रहा है। यहां सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। इंदौर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का संसदीय क्षेत्र है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस सम्मेलन में भारत सहित अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालद्वीप, म्यांमार, पाकिस्तान और श्रीलंका के स्पीकर्स और अन्य प्रतिनिधि भाग लेंगे। दो दिवसीय इस सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में लोकतंत्र और संसदीय व्यवस्था पर व्यापक विचार-विमर्श होगा। साथ ही विभिन्न देशों में प्रचलित संसदीय व्यवस्थाओं पर तुलनात्मक विचार-विमर्श होने की भी संभावनाएं हैं।

आयोजन की तैयारियों को लेकर शनिवार को उच्च स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में लोकसभा सचिवालय के अपर सचिव अतुल कौशिक, संयुक्त सचिव पी़ सी़ कौल, इंदौर संभागायुक्त संजय दुबे, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अजय शर्मा सहित आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं से जुड़े विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

यह सम्मेलन इंदौर में पहली बार होने जा रहा है। इससे पहले यह सम्मेलन दिल्ली, मुंबई, गोवा जैसे शहरों में आयोजित होता रहा है। इसलिए व्यवस्थाओं पर विशेष जोर है। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे आयोजन की गरिमा के मुताबिक व्यवस्थाएं करें। सम्मेलन में प्रदेश के साथ-साथ देश की सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

सम्मेलन में आने वाले अतिथियों को इंदौर सहित उसके आसपास के प्रमुख ऐतिहासिक तथा पर्यटक स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा। इनमें प्रमुख रूप से इंदौर का लालबाग पैलेस, राजबाड़ा व धार जिले का मांडू शामिल है।

IANS News

छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को किया ढेर, AK-47 और SLR समेत कई हथियार बरामद

Published

on

Loading

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर हो गए हैं। मारे गए नकसलियों से AK-47 और SLR समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं।

यह मुठभेड़ सुकमा जिले के कोराजुगुड़ा, दंतेवाड़ा, नगरम और भंडारपदर इलाकों में जंगलों में हुई। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जनवरी 2024 से नवंबर 2024 तक कुल 257 नकसलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया है। 861 नकसलियों को गिरफ्तार किया गया और 789 नकसलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (DRG) टीम और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान नकसलियों के खिलाफ अभियान का हिस्सा थे। सुरक्षा बलों को इलाके में माओवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। अभी तक बरामद माओवादियों के शवों की पहचान नहीं हो पाई है।

टीमों ने इंसास राइफल, एके-47 राइफल और SLR राइफल सहित कई हथियार बरामद किए हैं। गुरुवार को भी ओडिशा के मलकानगिरी जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया था। ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई गोलीबारी में माओवादी ढेर किया गया था।

Continue Reading

Trending