Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

इकाई की तरह खेलकर खिताब तक पहुंचा कोलकाता : कीगन परेरा

Published

on

Loading

इकाई की तरह खेलकर खिताब तक पहुंचा कोलकाता : कीगन परेरा

कोच्चि | एटलेटिको दे कोलकाता के लेफ्ट बैक खिलाड़ी कीगन परेरा मानते हैं कि उनकी टीम इस साल पूरे सीजन एक इकाई के तौर पर खेलते हुए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) खिताब तक पहुंचने में सफल रही।

कीगन ने इस सीजन में कोलकाता के लिए छह मैच खेले। वह अपने प्रदर्शन और टीम की सफलता को लेकर खुश हैं। कीगन ने हालांकि कहा कि केरला ब्लास्टर्स के प्रशंसक शानदार हैं और वह एक दिन इन्हीं प्रशंसकों की हौसलाअफजाई के बीच केरल के लिए खेलना चाहते हैं।

भारत की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के सदस्य कीगन ने कहा, “हमारी सफलता का मंत्र यही है कि हम इस साल एक इकाई के तौर पर खेले। हमने सीजन की शुरुआत से ही खिताब को लक्ष्य बनाया था और बहुत सुनियोजित तरीके से यहां तक पहुंचे। यह हमारी किसी एक की नहीं बल्कि पूरी टीम की सफलता है।”

उल्लेखनीय है कि रविवार को यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में कोलकाता ने पेनाल्टी शूटआउट में केरल को 4-3 से हराते हुए दूसरी बार आईएसएल खिताब अपने नाम किया। कोलकाता ने इससे पहले 2014 में यह खिताब जीता था और उस साल भी उसने केरल को ही फाइनल में हराया था।

साल 2015 में आईएसएल के दूसरे सीजन में मुम्बई सिटी एफसी के लिए खेलने वाले कीगन इस साल एएफसी कप में बेंगलुरू एफसी के लिए भी खेले। बेंगलुरू की टीम एएफसी कप के फाइनल में पहुंची थी।

कीगन ने कहा कि आईएसएल भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है और यहां हर भारतीय खिलाड़ी को प्रत्येक दिन कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। कीगन ने कहा, “हमारे लिए तो यह सबसे बड़ा प्लेटफार्म है। यहां एक से बढ़कर एक विदेशी खिलाड़ी खेलने आते हैं। यह अलग बात है कि वे अपने करियर के श्रेष्ठ दौर को पार कर चुके होते हैं लेकिन उनका अनुभव हमारे लिए हर वक्त कुछ नया सीखने का माध्यम बनता है।”

आई-लीग में मुंबई, सलगांवकर, डीएसके शिवाजियंस और बेंगलुरू के लिए खेल चुके मुंबई निवासी कीगन एक बार फिर आई-लीग में अपनी टीम बेंगलुरू एफसी के लिए खेलने को तैयार हैं। कीगन के भाई डेन परेरा भी फुटबाल खिलाड़ी हैं और मुंबई एफसी के लिए खेलते हैं।

कीगन ने कहा कि होजे मोलिना के रूप में एक अच्छा कोच पाकर कोलकाता ने सफलता हासिल की। कीगन ने कहा, “मोलिना बेहद ही पेशेवर खिलाड़ी और कोच हैं। उनका मंत्र बिल्कुल साफ है। वह टीम को हर वक्त जीतते देखना चाहते हैं। वह खुद भी एक महान खिलाड़ी रहे हैं और दुनिया की बेहतरीन टीमों के लिए खेले हैं। उनका अनुभव टीम के बहुत काम आया।”

भारत में फुटबाल से जुड़ी संरचना की कमी के बारे में पूछे जाने पर कीगन ने कहा, “संरचना अचानक से नहीं तैयार की जा सकती, लेकिन खिलाड़ी हर रोज तैयार हो रहे हैं। उन्हें सिखाने और पेशेवर बनाने की जरूरत है। आई-लीग और आईएसएल के माध्यम से भारतीय खिलाड़ी लगातार फुटबाल के नए गुर सीख रहे हैं और इससे भारतीय टीम को भी फायदा हो रहा है। यह वक्त की बात है। हम आईएसएल से मिलने वाले फायदे को बहुत जल्द महसूस करेंगे।”

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending