Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रयत्नशील रहें इफकोकर्मी : जीएम

Published

on

Loading

IIFCO AAVLAआंवला। इफको में चल रहे दो दिवसीय सर्तकता जागरुकता के अंर्तगत विभिन्न कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो गए। कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक आर के श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने इफको के वरिष्ठ अधिकारियों और तमाम कर्मियों को ईमानदारी, पारदर्शिता और सत्यनिष्ठा से काम करने की शपथ दिलाई।

कार्यक्रमों की श्रंखला में न्यू बिल्डिंग क्लब में क्रय प्रकिया और ऑनलाइन टेंडरिग प्रक्रिया पर वैंडरो और सविदांकारों को वरिष्ठ प्रबंधक क्रय सुशील कुमार, एएस चौहान व अरविंद कुमार ने क्रय प्रक्रिया और ऑनलाइन से जुड़ी तमाम जानकारी उपलब्ध कराई।

कार्यक्रम‘आज के परिप्रेक्ष्य में क्या भारत भ्रष्टाचार दूर करने के ओर बढ़ रहा है‘ विषय पर केंद्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए उप महाप्रबन्धक सर्तकता अधिकारी कैप्टन अरुण सांमत ने कहा कि इफको विश्व की सबसे बडी सहकारी संस्था है जहां नियम और कानून की पारदर्शिता बनाये रखने के लिए दिलाई गई प्रतिज्ञा हमें सदैव जागरुक रखेगी।

मंगलवार को सर्तकता जागरुकता के समापन पर इफको में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रम के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। सर्तकता जागरुकता कार्यक्रम में उप महाप्रबन्धक सर्तकता अधिकारी कैप्टन अरुण सांमत, महमूद आलम, ए के शुक्ला, संजीव सक्सेना, मनोज शर्मा,आर आर सेठ सहित बड़ी संख्या में इफको अधिकारी उपस्थित हुए।

उत्तर प्रदेश

तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार

Published

on

Loading

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वो वहां से फरार हो गया। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। सूचना पाकर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड के साथ भेलूपुर थाने की पुलिस मौके पर है।

भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुबेंद्र के साथ रहता था। मंगलवार को पड़ोसियों ने राजेंद्र के घर का दरवाजा खुला नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और राजेंद्र के घर गई तो नीतू अपने तीनों बच्चों के साथ खून से लथपथ मृत पड़ी थी। वहीं, राजेंद्र घर से गायब था।

जानकारी के मुताबिक राजेंद्र गुप्ता को किसी ज्योतिषी ने बताया कि आपकी पत्नी आपके कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही है। इसके चलते राजेंद्र दूसरी शादी के लिए भी पत्नी से आए दिन बातचीत करता था।

राजेंद्र गुप्ता की मां वारदात के समय मौके पर थीं। हालांकि वृद्ध होने के कारण चल फिर नहीं पाती हैं। राजेंद्र गुप्ता ने कई किराएदारों को अपने मकान में रखा है। किसी भी किराएदार को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि कब गोली मारी गई। फिलहाल फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दी गई है। आरोपी राजेंद्र के मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा है। देर रात से अभी तक आरोपी की लोकशन का पता नहीं चल पाया है।

Continue Reading

Trending