Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

इफको आंवला इकाई में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

Published

on

DSC_4218

Loading

आंवला। अच्छे कार्यों से संसार में सदैव फूलों की तरह महकते रहो, इसी आशीर्वाद के साथ मंगलवार को इफको पॉल पोथन नगर में वरिष्ठ नागरिकों ने बड़ी संख्या में सुगंधित पारीजात के पौधे लगाए। इफको परिवार के बुजुर्गों ने इस पौधरोपण कार्यक्रम में खासतौर पर सहयोग किया। इस कार्यक्रम के लिए उन्हें आंवला इकाई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार माहेश्वरी ने आमंत्रित किया था।

पौधरोपण कार्यक्रम के तहत पॉल पोथन जी की प्रतिमा के पास लॉन और सिद्वेश्वर मंदिर ट्रस्ट के अस्पताल परिसर में सुगंधित पारीजात के पौधे लगाये गए। इस मौके पर आंवला इकाई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार माहेश्वरी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इफको की आंवला इकाई में बड़े स्तर पर पौधरोण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वन महोत्सव अभियान के अंतर्गत संयत्र और पॉल पोथन नगर में अब तक 1508 पौधे लगाए गए हैं।

संयत्रDSC_4178
इफको संयत्र के तकनीकी भवन, फायर एंड सेफ्टी के एच-ब्लॉक, वर्कशॉप, कैन्टीन, स्टोर, आईटी उद्यान, पावर प्लांट परिसर, ट्रांसपोर्ट परिसर, पीएच प्लांट समेत कई प्रमुख स्थान पर पौधरोपण किया गया।

पॉल पोथन नगर
सिक्योरिटी विभाग के वॉलीवाल ग्राउंड, ओपन एयर थियेटर और हास्पिटल परिसर, बाल वाटिका, शापिंग सेन्टर, सिद्धेश्वर मंदिर, पॉल पोथन जी की प्रतिमा के पास लॉन में करीब अब तब 1506 पौधे लगाए गए हैं।

वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार माहेश्वरी ने बताया कि बड़े स्तर पर कराए जा रहे इस पौधरोपण कार्यक्रम में फलदार पौधे जामुन, अमरूद, कमरुख, आंवला, आम, कटहल, आडू और छायादार व औषधियुक्त पौधे अर्जुन, अशोक, नीम, कचनार, कंजी, अमलताश, रबरप्लांट, चम्पा, पारीजात सहित कई किस्मों के पौधे रोपे गए हैं।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (वाणिज्य) एके चतुर्वेदी, महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन, आरके श्रीवास्तव, संयुक्त महाप्रबंधक (विद्युत) महमूद आलम, संयुक्त महाप्रबंधक (उपयोगिता) अतुल गर्ग, संयुक्त महाप्रबंधक (चिकित्सा) डा. एचएस मिश्रा, संयुक्त महाप्रबंधक (तकनीकी) रवि अग्निहोत्री, उप महाप्रबंधक (यूरिया) एसके गुप्ता, राकेश पुरी, आई सी झा, एके मित्तल, डॉ. एचएस मिश्रा, एसके गुप्ता, एस बिष्ट, कर्नल मारवाह, एके शुक्ला, एसपी चौधरी, एसएस यदुवंशी, श्याम चंद्र पाण्डेय, आर रहमान, ऑफीसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश रावत, महामंत्री रामसिंह, आंवला इम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष सुदामा यादव, महामंत्री जितेन्द्र कुमार सहित कई वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।

IANS News

सीएम योगी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, यूपी में टैक्स फ्री हुई फिल्म

Published

on

Loading

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बहुचर्चित फ़िल्म ‘ द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। फिल्म देखने के बाद सीएम योगी ने कहा कि मैं “द साबरमती रिपोर्ट” की पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने इस वास्तविक सच को देश की जनता के सामने फिल्म के माध्यम से बाहर लाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हर भारतवासी को “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को देखनी चाहिए और गोधरा का सच के नजदीक जाने का प्रयास करना चाहिए। सीएम योगी ने फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की।

सीएम योगी ने कहा देश के खिलाफ और सरकारों के खिलाफ राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने के लिए समाज में वैमनस्यता पैदा करने के लिए देश में जो कृत्य हुए हैं उसे देश की जनता को जानने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं उन चेहरों को पहचानने के साथ-साथ उनका पर्दाफाश करने की भी आवश्यकता है। सीएम योगी ने कहा कि फिल्म की टीम ने सत्य उजाकर करने के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। फिल्म के माध्यम से वास्तविक सच को एक बड़े रूप में देश के सामने लाने का प्रयास किया गया है।

सीएम योगी ने कहा कि मामला अयोध्या से जुड़ा है, मैं घटना में मारे गए सभी राम भक्तों को श्रद्धांजलि देता हूं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के साहसिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए लोग इस सत्य को अधिक से अधिक देखें। सीएम योगी राज्य सरकार की ओर से ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की।

इसके पहले सीएम योगी ने लखनऊ के प्लासियो मॉल के सिनेमाहॉल के ऑडी-07 में पूर्वाह्न 11:30 बजे के शो में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सहित अनेक अनेक जनप्रतिनिधियों और शासन-प्रशासन के अधिकारियों के साथ फ़िल्म देखी। खास मौके पर फ़िल्म के मुख्य अभिनेता विक्रांत मैसी और फ़िल्म यूनिट से जुड़े लोगों की मौजूदगी रही। इससे पहले, बीते मंगलवार को विक्रांत मैसी ने सीएम योगी से भेंट की थी।

बता दें कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ एक सत्य घटना पर आधारित एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन रंजन चांडेल द्वारा किया गया है। फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। यह फिल्म साल 2002 में हुई साबरमती एक्सप्रेस की दिल दहला देने वाली घटना से प्रेरित है। एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता है। 15 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी तारीफ की है।

Continue Reading

Trending