Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

इफ्फी में ‘लेवियाथन’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड

Published

on

Loading

45वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में आंद्रे जियागिनत्सेव निर्देशित रूसी फिल्म ‘लेवियाथन’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के ‘गोल्डन पीकॉक’ पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं, मराठी फिल्म ‘एक हजारची नोट’ ने दो पुरस्कार जीते। इफ्फी रविवार को गोवा में संपन्न हुआ। फिल्मोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता एवं अभिनेत्री के पुरस्कार दो अलग-अलग अभिनेता एवं अभिनेत्रियों को संयुक्त रूप से दिए गए, जबकि सर्वश्रेठ निर्देशक का पुरस्कार नदाव लापिद को उनकी इजरायली फिल्म ‘द किंडरगार्डन टीचर’ के लिए दिया गया।

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार क्यूबियाई अभिनेत्री एलिना रोड्रीग्वेज को ‘कंडक्टा’ (बिहेवियर) और सैरित लैरी को ‘द किंडरगार्डन टीचर’ में उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए संयुक्त रूप से दिया गया।

वहीं, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार रूसी फिल्म ‘लेवियाथन’ के लिए एलैसी सेरेब्रियाकोव एवं बांग्ला फिल्म ‘छोटोडेर छोबी’ के लिए अभिनेता दुलाल सरकार को संयुक्त रूप से मिला।

मराठी फिल्म ‘एक हजारची नोट’ के खाते में दो पुरस्कार आए। इसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए विशेष ज्यूरी पुरस्कार एवं ‘सेन्टनेरी’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर हांगकांग के ख्याति प्राप्त फिल्मकार वोंग कार-वाई को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनकी फिल्म ‘द ग्रैंडमास्टर’ से ही इफ्फी संपन्न हुआ।

इससे पूर्व गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर ने घोषणा की कि गोवा में ढांचागत सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा, क्योंकि इफ्फी में आने वाले प्रतिनिधिमंडल की संख्या तेजी से बढ़ी है। इस वर्ष रिकॉर्ड 13 हजार लोगों ने इफ्फी में हिस्सा लिया।

Continue Reading

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending