अन्तर्राष्ट्रीय
इबोला के खिलाफ जंग में शामिल हुए शीर्ष फुटबाल खिलाड़ी
संयुक्त राष्ट्र| विश्व प्रसिद्ध फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड के खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और बार्सिलोना के नेमार जूनियर सहित विश्व के कुछ शीर्ष फुटबाल खिलाड़ियों ने इबोला के खिलाफ वैश्विक जागरूकता फैलाने में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के प्रयासों में सहयोग करने का फैसला किया है। यह जानकारी सोमवार को यहां संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के एक प्रवक्ता ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फरहान हक ने यहां संवाददाताओं को बताया कि विश्व बैंक ने सोमवार को फुटबाल खिलाड़ियों के साथ इबोला के खिलाफ ’11 अगेंस्ट इबोला’ नाम से नया अभियान शुरू किया है। इसमें यूरोप के कुछ बड़े फुटबाल क्लबों के खिलाड़ी भी शामिल हैं।
हक ने बताया, “रियल मेड्रिड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो, बार्सिलोना के नेमार जूनियर, चेल्सिया के डिडिएर ड्रोग्बा और बायर्न म्यूनिख के फिलिप लाम उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञों मदद से ‘टुगेदर वी कैन बीट इबोला’ (हम मिलकर इबोला को हरा सकते हैं) के नारे के साथ 11 चुनिंदा स्वास्थ्य संदेश साझा करेंगे।”
इबोला वायरस से प्रभावित समुदायों में एहतियाती उपायों को बढ़ावा देने के लिए हर संदेश खिलाड़ियों की एनिमेटेड फिल्म, रेडियो सामग्री, बैनर, पोस्टर और तस्वीरों के माध्यम से जारी किया जाएगा।
नेमार जूनियर ने एक बयान में कहा, “हम सभी को उम्मीद है कि सकारात्मक प्रचार लोगों में इबोला वायरस के प्रति समझ के बढ़ाने और इबोला के संक्रमण को रोकने में मदद करेगा।”
विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम यांग किम ने कहा, “खिलाड़ियों की शोहरत इबोला प्रभावित देशों में बच्चों, परिवारों और समुदायों के बीच महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संदेश के माध्यम से लोगों की जिंदगियां बचाने में मदद करेगी।”
डब्ल्यूएचओ द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, गिनी, लाइबेरिया, माली, सिएरा लियोन, स्पेन और अमेरिका में इबोला संक्रमण के कुल 14,413 मामले सामने आ चुके हैं। इबोला से अभी तक 5,177 लोगों की मौत हो चुकी है।
अन्तर्राष्ट्रीय
लाहौर में प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकार्ड, 1900 तक पहुंचा AQI, स्कूल बंद
नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्रदूषण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पाकिस्तान के लाहौर शहर का AQI 1900 पहुंच गया है जो शहर में अब तक का सबसे ज्यादा एक्यूआई है। प्रांतीय सरकार और स्विस समूह IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान-भारत सीमा के पास अब तक का सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया। इसी के साथ लाहौर रविवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की रियल टाइम सूची में पहले नंबर पर पहुंच गया।
बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए लाहौर में आपातकाल जैसा माहौल है। वायु की खतरनाक गुणवत्ता को देखते हुए लाहौर प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही विभिन्न शहरों में प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की घोषणा की गई है। वहीं पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि, सरकार ने माता-पिता को यह सुनिश्चित करने की सलाह देते हुए प्राथमिक विद्यालयों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है कि बच्चे मास्क पहनें, क्योंकि शहर में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। उन्होंने कहा कि वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 50 प्रतिशत कार्यालय कर्मचारी घर से काम करेंगे।
मरियम औरंगजेब ने आगे कहा है कि पिछले एक सप्ताह से भारत से हवा की दिशा लाहौर की ओर हो गई है और इस वजह से धुंध बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हवाएं अमृतसर और चंडीगढ़ से आ रही हैं और इस वजह से लाहौर में AQI लगातार बिगड़ता जा रहा है।
मरियम ने कहा है कि अगर हालत और खराब हुए तो शहर में उद्योगों को बंद कर दिया जाएगा। यहां तक कि पराली जलाने वाले किसानों को गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ इसी तरह की कार्रवाई भारत की हरियाणा और पंजाब सरकार भी कर रही है, जहां पराली जलाने को लेकर बड़ी संख्या में किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं।
-
लाइफ स्टाइल23 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल5 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद6 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल6 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज