Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

इमरान की छवि बदलेगी “मिस्टर एक्स “

Published

on

Loading

फिल्म का नाम – मिस्टर एक्स
स्टार कास्ट – इमरान हाशमी, अमायरा दस्तूर, अरुणोदय सिंह
डायरेक्टर- विक्रम भट्ट
प्रोड्यूसर – मुकेश भट्ट, महेश भट्ट
संगीत – जीत गांगुली, अंकित तिवारी
जॉनर – साइंस फिक्शन

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अगर बात इमरान हाश्मी की फिल्म की हो तो हर इंसान यही सोचकर परिवारीजनों के साथ कहीं नहीं जाता की अश्लील दृश्य और चुम्बन दृश्यों की भरमार होगी। लेकिन इस बार आप अपने दिमाग की सोच को थोड़ा बदलकर डाइरेक्टर विक्रम भट्ट की यह फिल्म देखने जाएँ। और अपने पूरे परिवार के साथ इस फिल्म का मज़ा ले सकते हैं।  डायरेक्टर विक्रम भट्ट की साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म ‘मिस्टर एक्स’ सिनेमाघरों में आज  यानी की १७ अप्रैल २०१५ को रिलीज हो चुकी है। वैसे, तो इमरान की छवि एक सीरियल किसर की है, लेकिन इस फिल्म में दर्शकों को इमरान एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।  इमरान की इस फिल्म का निर्माण फैमिली और बच्चों को ध्यान में रखकर किया गया है।
कहानी संक्षेप में 

‘मिस्टर एक्स’ कहानी है रघुराम राठौर (इमरान हाशमी) की, जो कि एक एंटी टेरेरिस्ट डिपार्टमेंट (ATD) का ऑफिसर है। रघु को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की हिफाजत में लगाया जाता है, लेकिन मामले में मोड़ तब आता है, जब उसको ATD के बॉस (अरुणोदय सिंह) के द्वारा सीएम को मारने का आदेश दिया जाता है। रघु ऐसा करने से इनकार कर देता है, जिसके बाद उसे यह कहकर ब्लैकमेल किया जाता है कि यदि वह सीएम को नहीं मारेगा तो उसकी गर्लफ्रेंड सिया वर्मा (अमायरा दस्तूर) को मार दिया जाएगा। मजबूरी में रघु सीएम को मार देता है। इसके बाद ATD वाले रघु को एक रिफाइनरी में ले जाते हैं और रिफाइनरी को बम से उड़ा देते हैं। इस घटना में रघु की जान तो बच जाती है, लेकिन वह बुरी तरह से जल जाता है। वह किसी तरह एक लेबोरेट्री में पहुंचता है, जहां उसकी जान बचाने के लिए उसे एंटी रेडिएशन मेडिसिन खिला दी जाती है। नतीजा यह होता है कि उसमें इनविजिबल होने का पावर आ जाता है। खास बात यह है कि उसे सिर्फ सूरज की रोशनी में देखा जा सकता है। फिल्म में दो डायलॉग अहम हैं, जिनसे आगे की कहानी को समझा जा सकता है। एक ‘मैं मरा नहीं हूं….कोई वजह है, जिसके लिए मैं अब भी जिंदा हूं” और दूसरा ‘मैं वो रघुराम राठौर नहीं हूं, जो कानून के दायरे में रहकर नाइंसाफी बर्दास्त करेगा…मैं वो मिस्टर एक्स’ हूं, जो कानून तोड़कर इंसाफ करेगा।” अब इस पूरी खानी में किस वजह से रघु की मौत नहीं होती और मिस्टर एक्स बनकर वह किस तरह अपना इन्साफ करता है आपको सिनेमाघर जाना पड़ेगा।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending