Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

इस फुटबालर ने ‘ऊं नम: शिवाय’ का टैटू बनवाकर तो चौंका दिया

Published

on

Loading

जाने क्यों बनवाया ॐ नमः शिवाय का आध्यात्मिक टैटू

इस फुटबालर ने ‘ऊं नम: शिवाय’ का टैटू बनवाकर तो चौंका दियाआजकल यंगस्टर्स के बीच टैटू का फैशन तेजी से बढ़ रहा है। हर किसी यंगस्टर की टैटू को लेकर अपनी- अपनी पसंद है।
सिर्फ आम इंसानों को ही नहीं बल्कि क्रिकेटर्स और फुटबॉलर्स को भी टैटू स्वैग बहुत भा रहा है। इंग्लैंड की मशहूर इंग्लिश प्रीमियर लीग में आर्सेनल के लिए खेलने वाले वॉलकॉट अपने हालिया टैटू ‘ऊं नम: शिवाय’ को लेकर चर्चा में है।

दरअसल, थियो वॉलकॉट को अपनी बॉडी से बेहद प्यार है। उन्होंने अपने शरीर पर कई टैटू बनवा रखे है। वॉलकॉट ने इससे पहले अपनी दाई कलाई में टैटू कराया था, जिसमें संस्कृत में लिखा था ‘सुन्दर, धन्य, मजबूत, बुद्धिमान।

वॉलकॉट ने ट्विटर पर अपनी इस टैटू की फोटो शेयर की है, जिसमें लिखा है कि आपका दिल खोलने वाला, नफरत, घृणा, और डर को कम करने वाला और अंत तक खुश और प्रफुल्लित रहने का अनुभव देने वाला है यह गायत्री मन्त्र।

YOUNGSTERS, SWAG, THEO WALCOTT'S  TATTO, मारिया शारापोवा

हिन्दू धर्म के अनुसार, ॐ नमः शिवाय भगवान् शिव का मंत्र है, जो उनकी आराधना के लिए बोला जाता है।

हिंदी में टैटू बनवाने की फेहरिस्त में जुड़ा एक और विदेशी ‘थियो’ का नाम –

हिन्दू भाषा में टैटू बनवाने व३ाले विदेशी खिलाड़ियों की फेहरिस्त में अब वालकॉट का नाम भी जुड़ गया है। बता दें, कि इससे पहले इंग्लैंड के फुटबॉलर डेविड बेकहम ने अपनी बाजू में पत्नी विक्टोरिया का नाम हिंदी में लिखाया था। दूसरी तरफ रूस की टेनिस स्टार ‘ मारिया शारापोवा ने अपनी गर्दन पर हिंदी में ‘जीत’ लिखवाया था।

YOUNGSTERS, SWAG, THEO WALCOTT'S  TATTO, मारिया शारापोवा

विदेशियों द्वारा बनवाया जा रहा ये हिंदी टैटू लोगों में काफी प्रचलित हो रहा है, लोग इसे काफी हद तक पसंद कर रहे है।

यह भी पढ़ें : यूपी के मिर्जापुर के सरकारी स्कूल में बार बालाओं ने लगाए ठुमके

 

ऑफ़बीट

पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दुनिया के हर देश में कई अजीबोगरीब कानून होते हैं जो लोगों को हैरान करते हैं। पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कई अजीबोगरीब कानून हैं। इस मामले में पड़ोसी देश पहले नंबर पर है। ऐसे कानूनों की वजह से पाकिस्तान की दुनियाभर में आलोचना भी होती है। अभी कुछ महीने पहले ही एक कानून को लेकर उसकी खूब आलोचना हुई थी।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक अजीबोगरीब विधेयक का प्रस्ताव पेश किया गया था। यह विधेयक पड़ोसी देश के साथ ही दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया था। इस बिल में कहा गया था कि 18 साल की उम्र होने पर लोगों की शादी को अनिवार्य कर देना चाहिए। इसके अलावा इस कानून को नहीं मानने वालों को सजा का भी प्रावधान है। पाकिस्तानी राजनेताओं का इसके पीछे तर्क है कि इससे सामाजिक बुराइयों और बच्चों से बलात्कार को रोकने में मदद मिलेगी। आईए जानते हैं पाकिस्तान के कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब कानून के बारे में।

बिना इजाजत नहीं छू सकते हैं फोन

पाकिस्तान में बिना इजाजत किसी का फोन छूना गैरकानूनी माना जाता है। अगर कोई गलती से भी किसी दूसरे का फोन छूता है, तो उसे सजा का प्रावधान है। ऐसा करने वाले शख्स को 6 महीने जेल की सजा हो सकती है।

अंग्रेजी अनुवाद है गैरकानूनी

 

पाकिस्तान में आप कुछ शब्दों का अंग्रेजी अनुवाद नहीं कर सकते हैं। इन शब्दों का इंग्लिश ट्रांसलेशन करना गैरकानूनी माना जाता है। यह शब्द हैं अल्लाह, मस्जिद, रसूल या नबी। अगर कोई इनका अंग्रेजी अनुवाद करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होती है।

पढ़ाई की फीस पर लगता है टैक्स

 

पाकिस्तान में पढ़ाई करने पर टैक्स देना पड़ता है। अगर कोई छात्र पढ़ाई पर 2 लाख से अधिक खर्च करता है, तो उसको पांच प्रतिशत टैक्स देना पड़ता है। शायद इसी डर से पाकिस्तान में लोग कम पढ़ाई करते हैं।

लड़की के साथ रहने पर होती है कार्रवाई

अगर कोई लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे जेल की सजा होती है। यहां पर कोई किसी लड़की के साथ दोस्ती नहीं कर सकता है। पड़ोसी देश में कानून है कि शादी के पहले लड़का और लड़की एक साथ नहीं सकते हैं।

Continue Reading

Trending