Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

इस शख्स ने पॉटी करके किया वाशरूम का बुरा हाल, फ्लाइट को करना पड़ गया डाइवर्ट

Published

on

Loading

अलास्का। हॉन्गकॉन्ग जा रही एक फ्लाइट में एक शख्स ने पॉटी करके के एयरलाइंस में हडक़म्प मचा दिया। दरअसल इस शख्स ने दोनों बाथरूम में पॉटी करके सबकों को हैरान कर दिया। आलम तो यह रहा कि फ्लाइट को अलास्का डाइवर्ट करना पड़ गया।

उधर इस पूरे मामले में पुलिस ने बयान दिया है कि एक यात्री अपने ही मल (पॉटी) से बाथरूम को गंदा को गंदा कर रहा था। जानकारी के अनुसार, यह 22 वर्षीय युवक वियतनामी पासपोर्ट धारक था। पुलिस के मुताबिक, फ्लाइट लैंड होने पर शख्स को पकड़ा गया और इसे हथकड़ी पहनाकर अधिकारियों के भेजा गया। वहीं इसी शख्स के पास बैठे एक व्यक्ति के अनुसार यह शख्स गलत हरकत कर रहा था।

पुलिस ने इस शख्स को पकड़ा और कड़ी पूछताछ की है। हालांकि इसने कुछ भी नहीं कहा है लेकिन पुलिस ने इस शख्स की मानसिक स्थिति की जांच के अस्तपाल भेज दिया है। यह शख्स फ्लाइट में बैठने के समय लगातार अपना पैर हिला रहा था और पानी से फर्श को गंदा कर रहा था। उसने अपनी शर्ट उतार ली थी और उसे टॉइलट में डूबाकर बाहर निकाल रहा था, फिर उससे दीवारें पोंछ रहा था। इसके बाद किसी तरह से अन्य यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाया गया।

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending