Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

इस सप्ताहांत विवाह बंधन में बंधेंगी एमी

Published

on

लॉस-एंजेलिस,हॉलीवुड-अभिनेत्री-एमी-एडम्स,मंगेतर-डेरेन-लिगैलो,विवाह,व्यस्तता

Loading

लॉस एंजेलिस | हॉलीवुड अभिनेत्री एमी एडम्स और उनके मंगेतर डेरेन लिगैलो इस सप्ताहांत विवाह बंधन में बंध जाएंगे। चार साल की बेटी अविआ के माता-पिता एमी और डेरेन सादे समारोह में शादी करेंगे।

वेबसाइट ‘पेजसिक्स डॉट कॉम’ के अनुसार एक सूत्र ने बताया, “एमी और डेरेन इस सप्ताहांत लॉस एंजेलिस में विवाह बंधन में बंधने वाले हैं। उनका विवाह बेहद सादगी से होगा और करीबी लोग ही विवाह में शिरकत करेंगे।” एमी और डेरेन 14 सालों से साथ हैं। उन्होंने 2008 में सगाई की थी। एमी के करियर की सफलता को देखकर लगता है कि शादी के लिए वह काफी मुश्किल से वक्त निकाल पाई होंगी।

सूत्र ने बताया, “एमी और डेरेन हमेशा से परिणय सूत्र में बंधना चाहते थे, लेकिन करियर की व्यस्तता के कारण उन्हें शादी की योजना टालनी पड़ रही थी। एमी के लिए वक्त निकालना काफी मुश्किल था, लेकिन आखिरकार उन्होंने अपने परिवार के लिए वक्त निकाल ही लिया और जल्द ही अपने मंगेतर से शादी करने वाली हैं।”

नेशनल

जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.

घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.

सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.

मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Continue Reading

Trending