Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

इस होली मोहल्लों में होगी योगी-मोदी की जंग

Published

on

Loading

 

लखनऊ। इस होली पर पीएम मोदी और सीएम योगी की फोटो वाली पिचकारी और मुखौटों से बाजार गर्म है। यूपी में पीएम-सीएम का रंग बाजार पर खूब चढ़ता दिख रहा है। देशभर में भाजपा के दोनों दिग्गजों के मुखौटों की मांग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहली खेप में आए मुखौटे बाजार से गायब हो चुके हैं। मांग बढ़ी तो कारोबारी दोबारा आर्डर देकर महंगे दामों में इन्‍हें मंगवा रहे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को कौन नहीं जानता। इस वजह से भारतीय पिचकारियों से बाजार गुलजार हो चुके हैं। साथ ही बच्चों के कार्टून और टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक छोटा भीम, डोरेमन, मोटू-पतलू और हिन्दी फिल्म कृष के कलाकारों की फोटो वाली पिचकारियों की भी खूब बिक्री हो रही है।

थोक दुकानदारों का कहना है कि भारतीय पिचकारियों ने इस होली में चाइनीज पिचकारियों का भाव घटा दिए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से होली पर पिचकारी और रंग की खरीदारी करने आने वाले छोटे-दुकानदार भी पीएम मोदी और कृष, डोरेमन और छोटा भीम वाली पिचकारी खरीदने में दिल्‍चस्‍पी दिखा रहे हैं। इतना ही नहीं, होली पर सर्वाधिक मांग पीएम मोदी और सीएम योगी के मुखौटों की है।

एक अन्‍य थोक दुकानदार का कहना है कि पिछले साल तक बाजार में चाइनीज पिचकारियों का बाजार पर कब्‍जा था। इसकी वजह यह थी कि चीन की पिचकारी सस्ती होती थी और डिजाइन भी अच्छी होती थी। इस होली पर भारतीय पिचकारी निर्माताओं ने तीन रुपये से लेकर 300 रुपये तक की पिचकारी तैयार की है।

इतना ही नहीं इसमें बच्चों और बड़ों की पसंद का भी ख्‍याल रखा गया है। इसके अलावा एस्प्रे रंग की डिमांड भी खूब है। फन इन फन और फन्नी शो नाम से रंग एस्प्रे खूब बिक रहा है। कारोबारियों को इस होली में थोक कारोबार बेहतर होने की उम्मीद है।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending