Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

इस ‘BIG BOSS’ विनर की बहन की हुई थी हत्या, दोस्त हुआ गिरफ्तार

Published

on

Loading

मुंबई। बिग बॉस सीजन-4 विनर और सीरियल कसौटी जिंदगी की फेम एक्ट्रेस ‘श्वेता तिवारी’ को भला कौन नहीं जानता। एक समय में टेलीविज़न इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं श्वेता तिवारी की बहन अर्पिता तिवारी की हत्या 10 दिसंबर 2017 को हुई थी।

nullअब इस हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।nullपुलिस ने अर्पिता  के एक दोस्त अमित हाजरा को इस मामले में संदिग्ध पाया है। जानकारी के मुताबिक, अर्पिता और अमित के बीच फेसबुक पर चैटिंग हुई थी। यह चैट अर्पिता की हत्‍या से चार दिन पहले की है।

Image result for SHWETA TIWARI ARPITA TIWARIदरअसल अमित, अर्पिता के साथ रिलेशनशिप को आगे बढ़ाना चाहता था। जबकि अर्पिता का पहले से ही ब्वॉयफ्रेंड पंकज जाधव था।

अर्पिता पिछले आठ साल से पंकज जाधव के साथ रिलेशन में थीं हालांकि वह उससे ब्रेकअप चाहती थीं। यह बात जब अमित को पता चली तो अर्पिता के करीब आने की कोशिश की।

बता दें कि अर्पिता इवेंट में परफॉर्म करती थीं, जबकि उनका ब्वॉयफ्रेंड एनिमेशन एक्सपर्ट है। जांच के दौरान पुलिस ने अमित हाजरा को संदिग्ध पाया जिसके बाद उसकी गिरप्तारी हुई।

Related imageफ़िलहाल पुलिस उनके एक्स बॉयफ्रेंड अमित से पूछताछ कर रही है।

 

 

Continue Reading

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending