Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

‘ईडी के छापों से भी तेज है कोहली के शतकों की स्पीड’

Published

on

Loading

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की ट्विटर पर तारीफ करते हुए ट्रोल हो गए। कैफ ने ट्विट में कहा कि कोहली शतक बनाने की गति ईडी के छापों से भी तेज है।

दरअसल टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार को सेंचुरियन में खेले गए 6 वन-डे मैचों की सीरीज के आखिरी व अंतिम मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 96 गेंदों में 19 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 129 रन की नाबाद पारी खेली थी।

कोहली के शानदार शतक की तारीफ में मोहम्मद कैफ ने ट्वीट में लिखा- “ईडी के छापों से भी तेज है कोहली की सेंचुरी की गति, बस आराम से बैठो और क्रिकेटरों की कई पीढिय़ों में कभी एक बार पैदा होने वाले एक क्रिकेटर की तारीफ करो।” उनके इस ट्वीट के बाद फैन्स ने उनका जमकर मजाक उड़ाया और वह ट्रोल हो गए।

कन्हैया महेश्वरी नाम के यूजर ने लिखा कि आप भी फील्डरों की पीढ़ी में एक बार पैदा होने वाले खिलाड़ी थे। रौशन वत्स ने लिखा कि यह क्रिकेट के इतिहास में रनों और शतकों का सबसे बड़ा घोटाला है। योगिता ने लिखा- “क्या बात है मोहम्मद भाई, कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना।”

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending