मुख्य समाचार
उड़ी के शहीद संदीप का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
नासिक (महाराष्ट्र)| उड़ी में रविवार को आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के जवान टी. संदीप सोमनाथ का मंगलवार सुबह उनके नासिक स्थित पैतृक खाडंगली गांव में पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। आसपास के गांवों के हजारों लोगों ने शहीद संदीप को अंतिम श्रद्धांजलि दी। पूरा गांव ‘शहीद संदीप थोक अमर रहें’, ‘भारत माता की जय’, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद ‘ के नारों से गूंज उठा। संदीप की उम्र 24 साल थी।
थोक परिवार बमुश्किल दो महीने बाद दीवाली के करीब संदीप की शादी की तैयारी कर रहा था, लेकिन अब यह सपना अधूरा रहेगा। संदीप अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। संदीप के परिवार में उनके बूढ़े माता-पिता और बड़े भाई योगेश और दो बड़ी शादीशुदा बहनें हैं।
संदीप सेना में भर्ती के अपने दस प्रयासों में असफल रहने के बाद साल 2014 में अपने 11वें प्रयास में सफल हुए थे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह सिन्नार उप-जिला के पांचवें सैनिक हैं जो इस तरह की कार्रवाई में मारे गए हैं। करीब 1600 की आबादी वाले इस गांव के अन्य 10 युवा भी मौजूदा समय में सशस्त्र बलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर में हाल में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए चार सैनिकों के परिवारों को 15 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का प्रस्ताव- पुरुष दर्जी नहीं ले सकेंगे महिलाओं की माप, जिम में महिला ट्रेनर जरुरी
लखनऊ। अगर आप महिला हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, यूपी में महिलाओं की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए उ.प्र. राज्य महिला आयोग ने कुछ अहम फैसले लिए हैं जिसे जानना आपके लिए बेहद ज़रूरी हैं। शुक्रवार को आयोग की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई अहम फैसले लिए गए। जो की इस प्रकार हैं।
1- महिला जिम/योगा सेन्टर में, महिला ट्रेनर होना चाहिए तथा ट्रेनर एवं महिला जिम का सत्यापन अवश्य करा लिया जाये।
2-महिला जिम/योगा सेन्टर में प्रवेश के समय अभ्यर्थी के आधार कार्ड/निर्वाचन कार्ड जैसे पहचान पत्र से सत्यापन कर उसकी छायाप्रति सुरक्षित रखी जाये।
3- महिला जिम/योगा सेन्टर में डी.वी.आर. सहित सी.सी.टी.वी. सक्रिय दशा में होना अनिवार्य है।
4. विद्यालय के बस में महिला सुरक्षाकर्मी अथवा महिला टीचर का होना अनिवार्य है।
5. नाट्य कला केन्द्रों में महिला डांस टीचर एवं डी.वी.आर सहित सक्रिय दशा में सी.सी.टी.वी. का होना अनिवार्य है।
6. बुटीक सेन्टरों पर कपड़ों की नाप लेने हेतु महिला टेलर एवं सक्रिय सी.सी.टी.वी. का होना अनिवार्य है।
7. जनपद की सभी शिक्षण संस्थाओं का सत्यापन होना चाहिये।
8. कोचिंग सेन्टरों पर सक्रिय सी.सी.टी.वी. एवं वाशरूम आदि की व्यवस्था अनिवार्य है।
9. महिलाओं से सम्बन्धित वस्त्र आदि की ब्रिकी की दुकानों पर महिला कर्मचारी का होना अनिवार्य है।
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन1 day ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत
-
प्रादेशिक2 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन