मनोरंजन
उत्तर अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर ‘द मार्टियन’ का दबदबा
लॉस एंजेलिस । मंगल ग्रह विषय पर बनी हॉलीवुड फिल्म ‘द मार्टियन’ का अमेरिका और कनाडा में बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई करना जारी है। सप्ताह पर इसकी कमाई करीब 3.7 करोड़ डॉलर पहुंच गई है। फिल्म में अभिनेता मैट डैमन एक अंतरिक्ष यात्री की भूमिका में हैं| जो मंगल ग्रह पर किसी कारणवश अकेला फंस जाता है। यह 10 दिनों में 10.87 करोड़ डॉलर कमाकर इस सप्ताहांत में 10 करोड़ डॉलर से अधिक कमाने वाली दूसरी फिल्म बन गई है।
‘द मार्टियन’ अंतरिक्ष विषय पर बनी चर्चित फिल्म ‘इंटरस्टेलर’ (2014) की कमाई से 12 फीसदी आगे चल रही है| जिसने रिलीज होने के 10 दिन बाद 9.69 करोड़ डॉलर कमा लिए थे और ‘ग्रैविटी’ (2013) से 11 फीसदी पीछे चल रही है| जिसने रिलीज के 10 दिन बाद 12.23 करोड़ डॉलर की कमाई कर ली थी। एडम सैंडलर की ‘होटल ट्रांसिलवैनिया 2’ सप्ताह के दौरान 2.03 करोड़ डॉलर कमाकर दूसरे पायदान पर है। वार्नर ब्रदर्स की ‘पैन’ अपने शुरुआती सप्ताह में करीब 1.55 करोड़ डॉलर कमाकर तीसरे पायदान पर है। इस सप्ताह की 10 सर्वाधिक चर्चित फिल्मों में ‘द इंटर्न’ (87 लाख डॉलर), ‘सिकरियो’ (74 लाख डॉलर), ‘मेज रनर : द स्कॉर्च ट्रायल्स’ (53 लाख डॉलर), ‘द वॉक’ (37 लाख डॉलर), ‘ब्लैक मास’ (31 लाख डॉलर), ‘एवरेस्ट’ (30 लाख डॉलर) और ‘द विजिट’ (24 लाख डॉलर) हैं।
मनोरंजन
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।
अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी
दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, घायल हुए मंत्री