अन्तर्राष्ट्रीय
उत्तर कोरिया ने दूसरे आईसीबीएम का सफल परीक्षण किया
प्योंगयांग, 29 जुलाई (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया ने दूसरे अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईबीसीएम) के सफल परीक्षण की पुष्टि की है और इसे अमेरिका के लिए एक सख्त चेतावनी बताया है। सीएनएन द्वारा शनिवार को जारी रपट के मुताबिक, अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के संयुक्त विश्लेषण से यह बात सामने आई है कि शुक्रवार को चीन से लगी उत्तर कोरिया की सीमा के पास मुपयोंग-नी से लांच की गई मिसाइल करीब 47 मिनट की उड़ान में 3,700 किलोमीटर ऊपर पहुंची और समुद्र में गिरने से पहले इसने 1,000 किलोमीटर की दूरी तय की थी।
माना जा रहा है कि प्रमुख अमेरिकी शहर जैसे लॉस एंजेलिस, डेनवर और शिकागो इसकी जद में आ सकते हैं। इसके न्यूयॉर्क और बोस्टन तक पहुंचने की भी संभावना जताई गई है।
दक्षिण कोरिया के ‘जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ ने शनिवार को कहा कि हालिया आईसीबीएम इस महीने के शुरुआत में लांच किए गए आईसीबीएम के मुकाबले कही ज्यादा उन्नत है। विशेषज्ञों का कहना है कि परीक्षण ने यह दर्शाया है कि उत्तर कोरिया में अलास्का को निशाना बनाने की क्षमता है।
उत्तर कोरिया की सरकारी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएन) ने अपने बयान में कहा कि यह मिसाइल ह्वासोंग-14 है, और इस महीने के प्रारंभ में भी इसी तरह की मिसाइल लांच की गई थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने परीक्षण की निंदा करते हुए कहा, दुनिया को खतरा..ये हथियार और परीक्षण उत्तर कोरिया को अलग-थलग करते हैं, इसकी अर्थव्यवस्था को कमजोर और लोगों को वंचित करते हैं।
उन्होंने कहा, अमेरिका अपनी जमीन की सुरक्षा सुनिश्चित करने और क्षेत्र में हमारे सहयोगियों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा।
दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन ने शनिवार को आपात बैठक में कड़ी प्रतिक्रिया देने की मांग की और चेतावनी दी कि नवीनतम परीक्षण क्षेत्र के सुरक्षा परिदृश्य में बुनियादी परिवर्तन ला सकता है।
उन्होंने अपने प्रशासन से जरूरत पड़ने पर उत्तर कोरिया पर मजबूत व प्रभावी एकतरफा प्रतिबंध लागू करने की संभावना का अध्ययन करने के लिए कहा।
इस बीच चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने शनिवार को उत्तर कोरिया से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का सम्मान करने के लिए कहा और ऐसा कोई भी कदम उठाने से बचने के लिए कहा, जो क्षेत्र में तनाव बढ़ाए।
सीएनएन के अनुसार, फरवरी से लेकर अब तक उत्तर कोरिया 12 मिसाइलों का परीक्षण कर चुका है और इसने अपना पहला आईसीबीएम परीक्षण चार जुलाई को किया था, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह दुनिया में कहीं भी पहुंच सकती है।
सैन्य विशेषज्ञों के मुताबिक, किम जोंग-उन ने अपने छह साल से भी कम अवधि के कार्यकाल में संयुक्त रूप से अपने दादा और पिता के मुकाबले कहीं ज्यादा मिसाइल परीक्षण किए हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय
लाहौर में प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकार्ड, 1900 तक पहुंचा AQI, स्कूल बंद
नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्रदूषण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पाकिस्तान के लाहौर शहर का AQI 1900 पहुंच गया है जो शहर में अब तक का सबसे ज्यादा एक्यूआई है। प्रांतीय सरकार और स्विस समूह IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान-भारत सीमा के पास अब तक का सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया। इसी के साथ लाहौर रविवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की रियल टाइम सूची में पहले नंबर पर पहुंच गया।
बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए लाहौर में आपातकाल जैसा माहौल है। वायु की खतरनाक गुणवत्ता को देखते हुए लाहौर प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही विभिन्न शहरों में प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की घोषणा की गई है। वहीं पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि, सरकार ने माता-पिता को यह सुनिश्चित करने की सलाह देते हुए प्राथमिक विद्यालयों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है कि बच्चे मास्क पहनें, क्योंकि शहर में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। उन्होंने कहा कि वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 50 प्रतिशत कार्यालय कर्मचारी घर से काम करेंगे।
मरियम औरंगजेब ने आगे कहा है कि पिछले एक सप्ताह से भारत से हवा की दिशा लाहौर की ओर हो गई है और इस वजह से धुंध बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हवाएं अमृतसर और चंडीगढ़ से आ रही हैं और इस वजह से लाहौर में AQI लगातार बिगड़ता जा रहा है।
मरियम ने कहा है कि अगर हालत और खराब हुए तो शहर में उद्योगों को बंद कर दिया जाएगा। यहां तक कि पराली जलाने वाले किसानों को गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ इसी तरह की कार्रवाई भारत की हरियाणा और पंजाब सरकार भी कर रही है, जहां पराली जलाने को लेकर बड़ी संख्या में किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल7 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद8 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद5 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश4 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार