मुख्य समाचार
उत्तर प्रदेश में जन्माष्टमी की धूम, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
लखनऊ। देशभर में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है। उत्तर प्रदेश में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। राज्य के मंदिरों में तरह-तरह की झांकिया सजाई गई हैं, चारों तरफ खुशी और हर्षोल्लास है।
राज्य की राजधानी लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, फैजाबाद, मेरठ, आगरा, मथुरा समेत उप्र के विभिन्न शहरों में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह है। भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में इस समय उत्सव पर खास इंतजाम किए गए हैं। मथुरा में दुनियाभर के भक्तों का जमावड़ा लगा है। मथुरा समेत पूरे ब्रज क्षेत्र में शुक्रवार से ही महोत्सव का माहौल है। देश-विदेश के भक्त वहां जुट गए हैं। मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है। वहीं भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से पुलिस एवं पीएसी के जवान चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं। इसके अलावा खुफिया एजेंसियां भी हर गतिविधि पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। शहर में होटल, अतिथि गृह और धर्मशालाओं में पुलिस एवं खुफिया एजेंसियों के अधिकारी निगरानी रखे हुए हैं। देश के विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से कान्हा की नगरी में पहरा कड़ा कर दिया है।
पुलिस थानों और जेलों में इस उत्सव को मनाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के मंदिरों में तो श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर उल्लास का माहौल है। इन मंदिरों में इस अवसर पर कई दिन तक कार्यक्रम चलते हैं। डीजी (सुरक्षा) गोपाल गुप्ता ने बताया कि हर खतरे से निपटने के लिए हमारे पास पर्याप्त साधन मौजूद हैं। सुरक्षा के लिए यहां पर चार हजार जवान तैनात कर दिए गए हैं। इनमें अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ, आरएएफ और पीएसी के जवान शामिल हैं।
मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जन्मस्थान की आंतरिक सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के 500 जवान, पीएसी के 250 जवान और पुलिस के भी 250 जवान मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया, “बाहरी सुरक्षा और शहर के लिए तीन एएसपी, 16 सीओ, 250 दरोगा, एक हजार सिपाही, 50 महिला दरोगा, 250 महिला सिपाही, दो टीआई, सात टीएसआई, गुप्तचर शाखा के 70 सदस्य, पांच बम निरोधक दस्ते, फायर ब्रिगेड, 12 कंपनी पीएसी सहित सुरक्षा से जुड़े अन्य लोगों की तैनाती की गई है। इसके अलावा वॉच टावर से लगातार निगरानी हो रही है।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद5 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल10 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद11 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद8 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश7 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार