Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

उत्‍तर विस को बनाना चाहती हूं आदर्श विधानसभाः डा.सीमा सिंह

Published

on

Loading

सर्व-समभाव पार्टी, डा.सीमा सिंह, 172- लखनऊ उत्तेर विधानसभा

seema singh

लखनऊ। 172- लखनऊ उत्‍तर विधानसभा उप्र विधानसभा की एक ऐसी चर्चित विधानसभा है जहां से बॉलीवुड के हास्‍य कलाकार राजपाल यादव की सर्व-समभाव पार्टी से डा.सीमा सिंह ने बाकी सभी प्रत्‍याशियों की नींद हराम कर रखी है।

अपनी साफ-सुथरी छवि, सौम्‍यता व ओजस्‍वी भाषणों की बदौलत डा.सीमा सिंह उत्‍तर विधानसभा की जनता के बीच एक ऐसी नेता के रूप में उभरी हैं जो अपने विकास कार्यक्रमों के बल पर उत्‍तर विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बनाना चाहती हैं।

डा.सीमा सिंह का कहना है कि मैं इसी क्षेत्र की रहने वाली हूं और यहां की समस्‍याओं को करीब से देखा है। क्षेत्र में साफ-सफाई की व्‍यवस्‍था, सड़कों के निर्माण व महिलाओं की सुरक्षा के लिए जगह-जगह पर सीसीटीवी लगवाने की जरूरत है जिसके लिए किसी जनप्रतिनिधि ने आज तक कोई प्रयास नहीं किया।

डा.सीमा सिंह का इस बात का भी दुःख है कि राजधानी की अतिविशिष्‍ट विधानसभा होने के बावजूद भी यहां के निवासी विकास की राह आज निहार रहे हैं। वर्तमान विधायक जो पांच साल प्रदेश सरकार के ताकतवर मंत्री भी रहे उन्‍होंने विधानसभा क्षेत्र को बदहाली की राह पर छोड़ दिया। उन्‍होने सिर्फ खुद का विकास किया।

सीमा सिंह ने एक योजनाबद्ध तरीके से उत्‍तर विधानसभा क्षेत्र के विकास का रोडमैप तैयार किया है जिसमें क्षेत्र की कूड़े निस्‍तारण की योजना, खुली नालियों पर पत्‍थर रखवाना, क्षेत्र का सीसीटीवी कैमरे से लैस करना ताकि महिलाएं बेखौफ होकर घर से बाहर निकल सकें एवं पार्कों को बच्‍चों की उपयोगिता के अनुसार विकसित करना प्रमुख है।

सीमा सिंह का कहना है कि जाति, धर्म व संप्रदाय के भेदभाव से ऊपर उठकर सामाजिक समसरता को मजबूत करके ही समाज को विकसित किया जा सकता है। इसीलिए मुझे सभी धर्म, संप्रदाय व जातियों का समर्थन प्राप्‍त हो रहा है।

डा.सीमा सिंह का मानना है कि सभी प्रमुख दलों चाहे वह सपा हो या बसपा, भाजपा हो या कांग्रेस सभी ने जनता को ठगने का काम किया है। जनता इनके झूठे वादों से ऊब चुकी है इसीलिए जनता ऐसे प्रत्‍याशी को मौका देना चाहती है जो उनके सुख-दुख में भागीदार रहे। क्षेत्र का विकास करे न कि परिवारवाद और गुंडाराज को बढ़ावा दे।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending