प्रादेशिक
उपराष्ट्रपति के हरदोई आगमन की तैयारी में जुटा प्रशासन
हरदोई। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी पहुंचेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को एएसपी एडीएम व अन्य विभागों के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद बैठक कर रणनीति तैयार की गई तथा अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए गए।
हरदोई जिले के सीएसएन पीजी कालेज में आगामी एक अक्टूबर को अग्रवाल के जन्मदिवस पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी आ रहे हैं। ऐसे में जिले का का प्रशासन हरकत में आ गया है। व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों ने कमर कस ली है। उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को सफल व शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन पर है।
शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी लक्ष्मी शंकर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी बीसी दूबे अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ कालेज पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाएं जांची। इसके साथ ही अधिनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। हेलीपैड के अलावा कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश व स्टेज आदि की व्यवस्था देखी। कार्यक्रम स्थल पर आवश्यकता के अनुसार फोर्स का आकलन किया। अधिकारियों ने अन्य विभागों के अधिकारियों को जल्द ही तैयारियां पूरी करने और खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को खेल परिसर ट्रांजिट हॉस्टल तथा सभागार का दौरा किया। खेल परिसर स्थित हेलीपैड व्यवस्था का मुआयना किया और सौंदर्यीकरण पर जोर दिया। इस दौरान एलआईयू प्रभारी हारून रसीद के साथ अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद4 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल9 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद9 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद7 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
ऑफ़बीट1 day ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश