Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : अवैध खनन के बचाव में उतरे 3 मंत्री

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को समूचे विपक्ष ने सूबे में हो रहे अवैध खनन का मुद्दा जोरशोर से उठाया। सवालों के जबाव में उलझे मंत्री जब भाजपा सदस्य को आरोपित करने लगे तो बसपा ने मोर्चा संभालते हुए कहा कि सरकार ने मान लिया है कि अवैध खनन हो रहा है। सरकार के संरक्षण में हो रहे खनन के विरोध में वह बर्हिगमन कर गई, जबकि भाजपा अंतिम समय तक खनिज मंत्री और सरकार को घेरे रही और उनके बचाव में कभी संसदीय कार्यमंत्री तो कभी खाद्य एवं रसद मंत्री को मोर्चा संभालना पड़ा। विडंबना तो यह है कि प्रदेश में हो रहे अवैध खनन के मामले में सदन में बिगड़ रही सरकार की छवि को बचाने के लिए सरकार के तीन-तीन मंत्रियों को बचाव में उतरना पड़ा। विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य सुरेश राणा ने सरकार से प्रश्न किया कि प्रदेश में हो रहे अवैध खनन की सरकार को जानकारी है, यदि है तो इसे रोकने की जानकारी है या नहीं।  इस मामले में खनिज मंत्री ने कहा कि कहीं भी अवैध खनन नहीं हो रहा है और यदि अवैध खनन की सूचना भी मिलती है तो उनके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करती है। इस उत्तर को सुनने के बाद भाजपा सदस्य ने एक-एक उदाहरण देते हुए खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को घेरना शुरू कर दिया। इतना सुनते ही खनिज मंत्री ने प्रश्न को दूसरी ओर मोड़ दिया।  उन्होंने कहा कि सदस्य ने यह नहीं बताया कि कहां-कहां अवैध खनन हो रहा है, यह सुनते ही भाजपा और बसपा के तमाम सदस्य हाथ उठाकर खड़े हो गए और झांसी, हमीरपुर, सोनभद्र, बिजनौर, सहारनपुर आदि स्थानों पर हो रहे अवैध खनन की लिस्ट गिनाने लगे।  एक सदस्य ने तो यहां तक कह दिया कि सपा सरकार ने पूर्व सरकार के एजेंट को ‘हायर’ कर लिया है और उसी के माध्यम से अवैध खनन करा रही है। इस मुद्दे पर घिरने के बाद उन्होंने उल्टे भाजपा सदस्य पर ही आरोप लगाते हुए कह दिया कि उनका भाई अवैध खनन में लिप्त है या नहीं। मंत्री के मुख से इतना सुनते ही भाजपा के सभी सदस्य उत्तेजित हो गये और इसे सदन की कार्यवाही से निकालने की मांग करने लगे।

इसी मुद्दे पर बसपा के स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मंत्री ने यह स्वीकारा है कि प्रदेश में अवैध खनन हो रहा है और सदस्य के भाई का नाम लेकर इसकी पुष्टि भी कर दी है। उन्होंने कहा कि सवाल तो यह पैदा होता है कि यदि मंत्री के संज्ञान में अवैध खनन का मामला है तो इन पर मेहरबानी क्यों? मौर्य ने कहा कि इन बातों से पुष्टि होती है कि सरकार के संरक्षण में अवैध खनन हो रहा है। इसके खिलाफ बसपा के सदस्य सदन का बहिर्गमन करती है।  बसपा का बर्हिगमन होने और भाजपा के आक्रामक होने के बाद संसदीय कार्यमंत्री मोहम्मद आजम खां ने कहा कि मंत्री के जवाब से यह स्पष्ट होता है कि अवैध खनन करने वाले चाहे जितने बड़े ही ताकतवर क्यों न हो, उनके खिलाफ कार्यवाही हो रही है। उन्होंने कहा कि बिना बात के सस्ती लोकप्रियता के लिए हमेशा बसपा द्वारा सदन का बहिर्गमन करना खेदजनक है।  संसदीय कार्यमंत्री के वक्तव्य पर सुरेश राणा ने विरोध जताते हुए कहा कि उनके सभी भाई सरकारी नौकरी में है यदि किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई हो तो सरकार बताए, इस पर संसदीय कार्यमंत्री को कहना पड़ा कि इसके पक्ष में नहीं है कि सदन में किसी सदस्य विशेष पर कोई आपेक्ष लगाया जाए और न ही ऐसी कोई मंशा है।

इसके बाद पूरक प्रश्न करते हुए लोकेंद्र सिंह ने बिजनौर का उदहारण देते हुए कहा कि उन्होंने 36 स्थानों पर हो रहे अवैध खनन की सूचना जिलाधिकारी व एसपी को दी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई करने के बजाय मामला सुलटाने का सुझाव दिया।  उन्होंने कहा कि जब जिलाधिकारी की कार्रवाई के नाम पर मजबूरी बताने लगें तो हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस बात का खनिज मंत्री कोई उत्तर देते उसके पहले ही खाद्य एवं रसद मंत्री ने कहा कि अवैध खनन के स्थानों की सदन के सदस्य विधानसभा अध्यक्ष को सूची दे दें, उस पर कार्रवाई करा दी जाएगी।

 

पंजाब

सरकारी स्कूलों में JEE और NEET की तैयारी करवाएगी पंजाब सरकार

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पंजाब के सरकारी स्कूलों में जेईई मेन्स और नीट पेपर की तैयारियां करवाई जाएगी। आज से नीट पेपर के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते से जेईई मेन्स के लिए कोचिंग शुरू कर दी है। स्कूलों में आज से नीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं।

मान सरकार ने इसके लिए आईआईटी कानपुर की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर तैयार किया है। यह योजना शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता साहित्य ऐप से जुड़ी है। नीट परीक्षा के लिए 20 नवंबर से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स की कक्षाएं शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक लगेंगी।

शिक्षा विभाग के नए योजना के अनुसार स्टूडेंट्स को सरकारी स्कूलों में जेईई और नीट पेपर की तैयारी कराई जाएगी। यह कोर्स डेढ़ से चार महीने तक का होगा। इसमें बच्चों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स समेत सभी सब्जेक्ट्स को शामिल किया जाएगा।

 

Continue Reading

Trending