Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : बच्चों से कराते थे मोबाइल चोरी, 15 गिरफ्तार

Published

on

Loading

लखनऊ। राष्ट्रीय राजधानी पुलिस ने मोबाइल चोरों के एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो भीड़भाड़ वाली जगहों पर बच्चों से मोबाइल चोरी कराते थे। कृष्णानगर पुलिस ने इस गिरोह के 15 लोगों को गुरुवार की रात गिरफ्तार किया और उनसे 180 मोबाइल फोन बरामद किए। चोरी के मोबाइल फोन पश्चिम बंगाल के मालदा और वहां से बंगलादेश ले जाकर बेचे जाते थे। पकड़े गए आरोपियों में तीन नाबालिग भी शामिल हैं। एसएसपी यशस्वी यादव ने बताया कि गुरुवार की रात कृष्णानगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाराबिरवां चौराहे से पांच संदिग्ध लोगों को पकड़ा। पुलिस ने उनके पास से चोरी के कुछ मोबाइल फोन बरामद किए। इसके बाद पुलिस आरोपियों की मदद से गिरोह के 10 अन्य लोगों को भी पकड़ा।

पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए 180 मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद किए गए मोबाइल फोन में आईफोन-9, एचटीसी-5, ब्लेकबैरी-5, सैंगसंग-75, माइक्रोमैक्स-20, नोकिया माइक्रोसाट-20, सोनी-15, मोटोरोला-8 और बाकी अन्य कंपनियों के मोबाइल फोन शामिल हैं। पकड़े गए चोर झारखंड के साहेबगंज जिले के निवासी हैं। इन्होंने अपना नाम सुनील कुमार, कंचन महतो, सैन कुमार, ओम प्रकाश, बुलेंद्र महतो, प्रेम महतो, शिव कुमार, अर्जुन कुमार, विकास कुमार, चंदन महतो, चंदन कुमार और राजू कुमार बताया। इन 12 आरोपियों के अलावा तीन नाबालिग हैं।

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों ने राजधानी के अलावा वाराणसी, इलाहाबाद, दिल्ली, पटना, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा में मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि बरामद किए गए मोबाइल फोनों की कीमत करीब 50 हजार रुपये है। एसएसपी यशस्वी यादव ने इस गिरोह का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह का सरगना पश्चिम बंगाल के मालदा में मौजूद है। पुलिस को इस गिरोह के कुछ लोगों के वाराणसी में मौजूद होने की जानकारी मिली है। पुलिस की टीम वाराणसी भेजी गई है।

उत्तर प्रदेश

तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार

Published

on

Loading

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वो वहां से फरार हो गया। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। सूचना पाकर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड के साथ भेलूपुर थाने की पुलिस मौके पर है।

भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुबेंद्र के साथ रहता था। मंगलवार को पड़ोसियों ने राजेंद्र के घर का दरवाजा खुला नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और राजेंद्र के घर गई तो नीतू अपने तीनों बच्चों के साथ खून से लथपथ मृत पड़ी थी। वहीं, राजेंद्र घर से गायब था।

जानकारी के मुताबिक राजेंद्र गुप्ता को किसी ज्योतिषी ने बताया कि आपकी पत्नी आपके कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही है। इसके चलते राजेंद्र दूसरी शादी के लिए भी पत्नी से आए दिन बातचीत करता था।

राजेंद्र गुप्ता की मां वारदात के समय मौके पर थीं। हालांकि वृद्ध होने के कारण चल फिर नहीं पाती हैं। राजेंद्र गुप्ता ने कई किराएदारों को अपने मकान में रखा है। किसी भी किराएदार को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि कब गोली मारी गई। फिलहाल फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दी गई है। आरोपी राजेंद्र के मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा है। देर रात से अभी तक आरोपी की लोकशन का पता नहीं चल पाया है।

Continue Reading

Trending