मुख्य समाचार
उप्र बजट : सत्तापक्ष ने सराहा, विपक्ष ने बताया निराशाजनक
लखनऊ| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को विधानसभा में वर्ष 2015-16 का बजट पेश किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गांव, गरीब और किसान को ध्यान में रखकर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रही है और इसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। इस बीच उप्र के विपक्षी दलों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), कांग्रेस व राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने इसे निराशाजनक करार दिया है। विधानसभा में बजट प्रस्तुत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपने चुनावी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और उसी को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया गया है। सरकार उप्र के विकास की रफ्तार को और गति देने का प्रयास कर रही है।
अखिलेश ने कहा, “गांव, गरीब व किसानों को ध्यान में रखकर ही बजट में बिजली के लिए पर्याप्त धन की व्यवस्था की गई है। यदि गांवों में 16 घंटे और शहरों में 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का लक्ष्य हासिल करना है तो इस दिशा में तेजी से काम करना होगा और सरकार उसी दिशा में आगे बढ़ रह है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बार बिजली के ट्रांसमिशन का काम पूरा हो जाएगा तो लाखों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। सरकार मेडिकल कॉलेजों पर ध्यान दे रही है कोशिश है कि सभी वर्गो के लोगों को इसका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को खुशहाली के रास्ते पर ले जाने के लिए कटिबद्ध हैं और इसीलिए वर्ष 2015-16 को किसान वर्ष घोषित किया गया है।
इधर, विपक्ष ने मुख्यमंत्री के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया। विपक्ष ने एक सुर में कहा कि बजट में न तो किसानों का ख्याल रखा गया है और न ही युवाओं के रोजगार की बात कही गई है।
कांग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने कहा कि तीन वर्ष से बहस कानून व्यवस्था के नाम पर हो रही है, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई सार्थक पहल करती नहीं दिखाई दे रही है। सरकार ने बजट को गंभीरता से नहीं लिया है। बजट में उप्र में निवेश की कोई बात नहीं कही गई है।
अग्रवाल ने कहा कि सरकार के बजट में गंभीरता का आभाव है। कई योजनाओं की घोषणा की गई है, लेकिन इसके लिए धन कहां से आएगा, इसकी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। राष्ट्रीय लोकदल (रालेद) के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार का बजट पूरी तरह से किसान विरोधी है। बजट में न तो किसानों के लिए कुछ है और न ही उप्र के नौजवानों का इसमें ख्याल रखा गया है।
चौहान ने कहा, “बजट में किसानों के लिए कुछ नहीं है। नौजवानों के लिए कोई घोषणा नहीं है। इसके अलावा महिला सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे किए गए लेकिन उसके लिए भी कुछ नहीं है। बजट पूरी तरह से निराशाजनक है।”
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर ने कहा कि बजट में किसानों और नौजवानों की अनदेखी की गई है। बजट पूरी तरह से निराशाजनक है। इसमें न तो किसानों के हित की बात की गई है और न ही नौजवानों के लिए रोजगार सृजन की बात की गई है।
राजभर ने कहा कि सरकार एक बार फिर उन्हीं योजनाओं को ला रही है जिसे पिछली बार बंद कर दिया था। सरकार को यह बताना चाहिए कि लैपटॉप वितरण योजना, कन्या विद्याधन योजना पर सरकार एक बार फिर क्यों मेहरबान हो रही है।
इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उप्र इकाई ने राज्य सरकार के बजट को महज छलावा और आंकड़ों की बाजीगरी करार दिया है। भाजपा ने कहा है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा में वर्ष 2015-16 का जो बजट पेश किया है, वह झूठ के पुलिंदे के अलावे कुछ नहीं है।
प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने बजट में वर्ष 2015-16 को किसान वर्ष घोषित करने की बात कही है जो कि हास्यास्पद है। वाजपेयी ने आरोप लगाया कि उप्र में लगभग तीन वर्ष पहले राज्य में सपा की सरकार बनी थी और तब अपने चुनावी वादे में अखिलेश ने कहा था कि उप्र में सरकार बनने पर राज्य में कृषि मूल्य आयोग का गठन किया जाएगा, लेकिन अभी तक वह गठित नहीं हुआ।
वाजपेयी ने कहा, “तीन साल तक जो सरकार किसानों के हित में एक आयोग तक गठित नहीं कर पाई, वही अब गांव, गरीब और किसान की बात कर रही है। किसानों को आज तक गन्ने का बकाया नहीं मिला। वादे के मुताबिक, सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाया।”
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म4 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद6 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल11 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद11 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद9 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल11 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी