प्रादेशिक
उप्र : रेलगाड़ी की चपेट में आने से 6 मरे
लखनऊ / शाहजहांपुर| उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बुधवार को एक रेलगाड़ी की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने क्षत-विक्षत शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय के मुताबिक इस हादसे में छह लोगों की मौत हुई लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है। रेलगाड़ी की चपेट में छह लोग आए और सभी की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह करीब 10 बजे सदर बाजार थाने में फोन करके सूचना दी गई कि लालपुल पर छह लोग रेलगाड़ी से कट गए हैं। सूचना मिलते ही सदर कोतवाल जेपी तिवारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हादसे की जानकारी आला-अधिकारियों को दी।
सूचना मिलते ही सीओ सिटी राजेश्वर सिंह, एसपी सिटी एपी सिंह मौके पर पहुंच गए। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने भी एसडीएम सदर के साथ मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। दो शव पूरी तरह से क्षत विक्षत हो गए हैं। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बताया कि किसी भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक बच्चों में एक बच्चा एक साल, दूसरा करीब तीन साल और तीसरा पांच साल का है।
उत्तर प्रदेश
आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।
विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
-
लाइफ स्टाइल5 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल12 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश7 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद12 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद