Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : ट्रक ने 8 स्कूली छात्रों को रौंदा, 2 की मौत

Published

on

मुजफ्फरनगर,सांप्रदायिक दंगों,चर्चित उत्तर प्रदेश,लाठीचार्ज,रफ्तार ट्रक

Loading

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के छपार थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बेकाबू ट्रक ने स्कूल जा रहे आठ बच्चों को रौंद दिया। हादसे में 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी छह बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इनमें से दो घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। उप जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने मृतकों के परिवार वालों को प्रशासन की ओर से तत्काल 50 हजार रुपये और घायलों को 10-10 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

पुलिस ने बताया कि सुबह छात्र-छात्राएं हाइवे पर स्थित जयभारत इंटर कॉलेज जा रहे थे। जैसे ही वे गांव में बैंक के सामने पहुंचे, तो रुड़की की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में वसीम और बुशरा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने दिल्ली-देहरादून हाइवे (एनएच-58) पर जाम लगा दिया और प्रदर्शन करने लगे। इससे हाइवे पर यातायात थम गया और गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को पहले तो समझा-बुझाकर शांत कराने की कोशिश की। उनके नहीं मानने पर पुलिस को भीड़ को नियंत्रण करने के लिए लाठीचार्ज तक करना पड़ा।

लाठीचार्ज के विरोध में उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। ऐसे में भगदड़ मच जाने से पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ी। बाद में जिलाधिकारी निखिल चंद्र शुक्ला और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के.बी. सिंह भी वहां पहुंचे। उन्होंने लोगों से दुकानें खोलने की अपील करते हुए कहा कि कानून अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल हालात तनावपूर्ण है। मौके पर पुलिस तैनात है।

IANS News

महाकुंभ मेला क्षेत्र के सभी सेक्टरों में नियुक्त किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट

Published

on

Loading

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 को लेकर प्रयागराज में तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। सीएम योगी के दिव्य भव्य महाकुंभ की योजना के मुताबिक महाकुंभ नगरी ने संगम तट पर आकार लेना शुरू कर दिया है। महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं, कल्पवासियों और साधु-संन्यासियों के रहने और स्नान के लिए घाटों, अस्थाई सड़कों व टेंट सिटी का निर्माण शुरू हो गया है। प्रयागराज मेला प्रधिकरण ने योजना के मुताबिक पूरे मेला क्षेत्र को 25 सेक्टरों में बांटा हैं। सेक्टर और कार्य के मुताबिक सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति कर दी गई है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने – अपने सेक्टर में भूमि अधिग्रहण से लेकर प्रशासन व्यवस्था के लिए जिम्मेदार रहेंगे। महाकुंभ के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट आम जनता और प्रशासन के बीच कड़ी का कार्य करेंगे।

विभागीय समन्वय का करेंगे कार्य

महाकुंभ 2025 में लगभग 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने और लगभग 1 लाख से अधिक लोगों के कल्पवास करने की संभावना है। इसके साथ ही हजारों की संख्या में साधु-संन्यासियों और मेला प्रशासन के लोग महाकुंभ के दौरान मेला क्षेत्र में रहेंगे। इन सबके रहने के लिए टेंट सिटी व स्नान के लिए घाटों और मार्गों का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। पूर्व योजना के मुताबिक प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने पूरे महाकुंभ क्षेत्र को 25 सेक्टरों में बांटा है। 4000 हेक्टेयर और 25 सेक्टरों में बंटा महाकुंभ मेला क्षेत्र इससे पहले के किसी भी महाकुंभ मेले से सबसे बड़ा क्षेत्र है। मेला प्राधिकरण ने प्रत्येक सेक्टर में भूमि अधिग्रहण से लेकर प्रशासन व्यवस्था और विभागीय समन्वय के लिए उप जिलाधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्ति किया है। ये सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरे महाकुंभ के दौरान अपने-अपने सेक्टर, कार्य विभाग और विभागीय समन्वयन का कार्य करेंगे।

अधिकांश ने ग्रहण किया कार्यभार

प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने सेक्टर वाईज सेक्टर मजिस्ट्रेट की लिस्ट जारी कर दी है। इस सबंध में एसडीएम मेला अभिनव पाठक ने बताया कि अधिकांश सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। शेष अपनी विभागीय जिम्मेदारियों से मुक्त होकर जल्द ही मेला क्षेत्र में अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगे। जो कि महाकुंभ के दौरान अपने-अपने सेक्टर की प्रशासन व्यवस्था व विभागीय समन्वयन का कार्य करेंगे। प्रत्येक सेक्टर में भूमि आवंटन की प्रगति और लोगों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण में ये सेक्टर मजिस्ट्रेट मददगार होंगे।

Continue Reading

Trending