नेशनल
उप्र : हिस्ट्रीशीटर संग 2 गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ी अवैध शराब बरामद
भदोही, 11 जून (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की पुलिस को मादक द्रव्यों व शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में रविवार को बड़ी सफलता मिली। वाहन चेकिंग के दौरान सुरियावा पुलिस ने मतेथू चौराहा के पास से दो बदमाशों को छत्तीसगढ़ में बनी आठ पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ा।
बदमाशों के पास से पुलिस ने दो किलो गांजा, एक अदद तमंचा व दो जिंदा कारतूस 315 बोर भी बरामद किया। साथ में 5170 रुपये की नगदी के साथ बिना नंबर की दो बाइक भी बरामद हुई है।
पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने पुलिस टीम को 5000 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।
गिरफ्तार आरोपी राजेंद्र सिंह कनकपुर मड़ई थाना सुरियावां एवं देवा सिंह मतेथू थाना सुरियावां के निवासी हैं। गिरफ्तार आरोपी राजेंद्र थाना सुरियावां का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है। वह वर्ष 1987 से लगातार अपराध जगत में सक्रिय है। अपराध जगत में इसके कदम क्षेत्रीय डकैती से पड़ी । तभी से लेकर अब तक अपनी शातिर कारनामों को अंजाम दे रहा है।
थाना सुरियावां में इसके विरुद्ध, डकैती, चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस, पुलिस मुठभेड़ आदि जैसे 33 महत्वपूर्ण अभियोग पंजीकृत है। शराब एंव मादक द्रव्यों की तस्करी मे 12 बार जेल जा चुका है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी राजेंद्र ने बताया, हम लोग पैसे के लालच में लुक-छिपकर पुलिस की आंखों से बचकर अबैध शराब की तस्करी व मादक द्रव्यों का व्यवसाय करते हैं। हम लोग धनूपुर थाना हंडिया इलाहाबाद से सस्ते दर पर शराब खरीदते हैं और अपने घर के आसपास लुक-छिपकर व नियत स्थान पर घूम-फिर कर बेचते हैं।
उसने कहा, एक शीशी शराब हम लोग 30 रुपये में खरीदते हैं और 50 रुपये में बेचते हैं। हम लोग शराब की शीशी को अपने मोटरसाइकिल के डिग्गी मे रखकर आसानी से ले जाते और बेचते हैं, जिससे पुलिस या आम लोगों को शक नहीं होता है। बिक्री का काम हम लोग ज्यादातर दोपहर से लेकर रात 9 बजे तक करते हैं। शराब तस्करी के समय रास्ते में अगर कोई रुकावट आती है तो अपने पास रखे तमंचे से तुरंत बचाव मे फायर करने की भी तैयारी में रहते हैं।
दूसरे आरोपी देवा सिंह ने यह बताया, ‘मैं शराब तस्करी के साथ-साथ गांजा भी बेचता हूं। हम लोग अपने मोटरसाइकिल पर कोई नंबर इस लिए नहीं डालते हैं कि कोई हमें पहचान न कर ले। हम दोनों के अलावा तेज सिंहपुर निवासी बिरेंद्र बिंद,अमिलहरा निवासी भोला बिंद व संजय नगर निवासी बहादुर बिंद भी शराब तस्करी में शामिल रहता है।
पुलिस ने दावा किया कि बरामद शराब छत्तीसगढ़ में बनी हुई है।
नेशनल
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। RBI प्रवक्ता की ओर से ये जानकारी दी गई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। वो आज ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो जाएंगे। एसिडिटी की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
आरबीआई के प्रवक्ता ने कहा भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर श्री शक्तिकांत दास को एसिडिटी की शिकायत हुई और उन्हें निगरानी के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उनकी हालत ठीक है और अगले 2-3 घंटों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। चिंता की कोई बात नहीं है। जहां तक बात करें सीने में दर्द की तो यह कई कारणों से हो सकता है। सिर्फ हार्ट अटैक के कारण ही सीने में दर्द नहीं करता है।
सीने में दर्द उठने पर अक्सर लोग पेट में गैस या हार्ट अटैक मान लेते हैं.,लेकिन ऐसा जरूरी नहीं क्योंकि छाती में दर्द 5 दूसरी बीमारियों के संकेत भी हो सकते हैं। ऐसे में दर्द होने पर सबसे पहले डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
-
लाइफ स्टाइल20 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
नेशनल3 days ago
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ मेले में हीटर और ब्लोवर पर रहेगा प्रतिबंध
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
पहले लेखपाल और आज वन दारोगा का नियुक्ति पत्र, निष्पक्षता की मिसाल बनी योगी सरकार